
79th Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए जीएसटी में बड़ी राहत देने का ऐलन किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा है कि आने वाली दिवाली पर देश को बड़ी राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की जरूरतों वाली चीजों से जीएसटी कम होगी। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि किन-किन उत्पादों पर टैक्स कम होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इस दिवाली में आपकी डबल दिवाली का काम मैं करने वाला हूं। इस दिवाली में देशवासियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। पिछले आठ साल से हमने जीएसटी में बहुत बड़ा सुधार किया। पूरे देश में टैक्स के बोझ को कम किया। टैक्स की व्यवस्थाओं को सरल किया। आठ साल के बाद समय की मांग है कि हम इसकी समीक्षा करें। हमने एक हाई पॉवर समिति बिठाकर रिव्यू शुरू किया, राज्य से भी विचार-विमर्श किया।”
यह भी पढ़ें: Independence Day: रेड नहीं कुछ और था लाल किले का असली रंग, जानें इसकी 10 रोचक बातें
मोदी ने कहा- “हम नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफार्म लेकर आ रहे हैं। ये दिवाली के अंदर आपके लिए तोहफा बन जाएंगे। सामान्य मानविकी जरूरतों पर टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे। बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी। एमएसएमई, लघु उद्योगों को लाभ मिलेगा।”
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.