मोदी ने कहा, भारतीय भावनाओं का आदर करने के लिए इमरान खान को शुक्रिया

पीएम मोदी ने सु्ल्तान लोधी स्थित वीर साहिब गुरुद्वारा में दर्शन कर मत्था टेका। करतारपुर के दर्शन के लिए रवाना होने वाले श्रद्धालुओं के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के लिए प्रधानमंत्री पंजाब पहुंचे है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2019 4:58 AM IST / Updated: Nov 09 2019, 01:46 PM IST

अमृतसर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को डेरा बाबा नानक में करतारपुर कॉरिडोर का उद्धाटन किया। इस मौके पर उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रिया, जो उन्होंने भारतीय भावनाओं का ख्याल रखा। मोदी ने कहा, गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश-उत्सव से पहले, इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट, करतारपुर साहिब कॉरिडोर का खुलना, हम सभी के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है। इस कॉरिडोर के बनने के बाद, अब गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन आसान हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ''ये मेरा सौभाग्य है कि मैं आज देश को करतारपुर साहिब कॉरिडोर समर्पित कर रहा हूं। जैसी अनुभूति आप सभी को ‘कार सेवा’ के समय होती है, वही मुझे इस वक्त हो रही है। मैं आप सभी को, पूरे देश को, दुनिया भर में बसे सिख भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।''

आज ही पाकिस्तान में होना है उद्धाटन

9 नवंबर को भारत के साथ ही पाकिस्तान में भी कॉरिडोर का उद्धाटन है। इस मौके पर भारत ने 575 श्रद्धालुओं की लिस्ट पाकिस्तान को सौंपी है। ये श्रद्धालु कॉरिडोर के रास्ते करतारपुर साहिब पहुंचेंगे। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, हरसिमरत कौर बादल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा कई सांसद और विधायक हैं।

करतारपुर साहब में गुरुनानक देव ने बिताए थे 18 साल

करतारपुर साहब में गुरुनानक देवजी ने 18 साल बिताए थे। करतारपुर कॉरिडोर पंजाब के गुरदासपुर से तीन किमी दूर भारत-पाकिस्तान की सीमा से लगा है। नवंबर 2018 में दोनों देशों ने अपनी-अपनी ओर कॉरिडोर की नींव रखी थी। कॉरिडोर के अक्टूबर आखिर तक पूरे होने की उम्मीद है। इस कॉरिडोर से लाखों तीर्थयात्री गुरुनानक देवजी के स्थान तक जा सकेंगे। मौजूदा वक्त में श्रद्धालु भारत की सीमा से दूरबीन की मदद से गुरुद्वारा के दर्शन करते हैं।

 

Share this article
click me!