
गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजभवन में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की एक बैठक शिरकत किया। इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल भी शामिल रहे। इसकी सूचना पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है बैठक में इन प्रमुख लोगों के साथ ट्रस्ट के अन्य 3 ट्रस्टी भी शामिल रहे। बैठक में केशुभाई पटेल को फिर से 1 वर्ष के लिए ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी सोमनाथ ट्रस्ट के सात ट्रस्टियों में से एक हैं, जो गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले में स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के मामलों का प्रबंधन करते हैं। मंदिर के ट्रस्टियों में से एक पी के लाहेरी ने बताया, "यह बैठक लगभग एक घंटे तक चली, जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को एक और वर्ष के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में फिर से नामित किया गया।"
बैठक में मंदिर के आय-व्यय के खातों की हुई चर्चा
मंदिर के ट्रस्टी लाहेरी ने कहा कि बैठक में आय और व्यय के खातों के साथ मंदिर स्थल पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की गई। सात ट्रस्टियों में से एक जे डी परमार व्यक्तिगत कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो सके। बाकी के 6 ट्रस्टी पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, पीके लाहेरी, केशु भाई पटेल, हर्षवर्धन नियोतिया ने बैठक में भाग लिया।
पीएम मोदी ने मां हीराबेन से की मुलाकात
बैठक में भाग लेने के बाद पीएम मोदी ने गांधीनगर के पास रसेन गांव में अपनी माँ हीरा बेन से मुलाकात किया। उन्होंने लगभग 15 मिनट मां हीरा बेन के साथ बिताए जो गाँव में मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.