Kumar Vishwas की बेटी के रिसेप्शन में पहुंचे PM Modi, शाही अंदाज में नजर आई दुल्हन

Published : Mar 06, 2025, 01:17 PM IST
kumar vishwas daugter reception

सार

Kumar Vishwas Daughter Reception: कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता के दिल्ली रिसेप्शन में PM मोदी समेत कई दिग्गज शामिल हुए। दुल्हन अग्रता नीली साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

Kumar Vishwas Daughter Reception: हिंदी कवि और सामाजिक कार्यकर्ता कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा 2 मार्च को उदयपुर के लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंध गई। 5 मार्च को दिल्ली में उनकी रिसेप्शन पार्टी आयोजित की गई थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। इस खास मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस अंदाज में नजर आईं नई-नवेली दुल्हन

शादी के दौरान अग्रता लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आईं, वहीं रिसेप्शन के लिए उन्होंने नीली साड़ी को चुना, जिससे उनकी खूबसूरती और भी निखर आई। उन्होंने सिंपल इयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया। दुल्हन के इस शाही अंदाज ने सबकी नजरें अपनी ओर खींच लीं।

 

 

पीएम मोदी ने दिया आशिर्वाद 

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुर्ता, सफेद चूड़ीदार, ब्लू जैकेट और ब्राउन लोफर में नजर आए। प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बीजेपी के सीनियर नेता अनुराग ठाकुर, उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी रिसेप्शन में शामिल हुए। 

यह भी पढ़ें: शिवराज के बेटे की शाही शादी: जब दूल्हा-दुल्हन ने संगीत में किया डांस तो देखता ही बना

कौन हैं कुमार विश्वास की बेटी अग्रता? 

कुमार विश्वास की बेटी अग्रता ने अपनी शुरुआती पढ़ाई डीपीएस से की है। इसके बाद, उन्होंने ब्रिटेन से बिजनेस की पढ़ाई की और नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर डिग्री हासिल की। अब अग्रता ने अपनी खुद की कंपनी "डिजिटल खिलाड़ी" की शुरुआत की है।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें