पीएम मोदी कल पहुंचेंगे बेंगलुरू: मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन, तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

Published : Aug 09, 2025, 07:59 PM IST
Namma Metro and PM modi

सार

PM Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त 2025 को बेंगलुरु का दौरा करेंगे और 7,160 करोड़ रुपये की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे।

PM Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त 2025 (रविवार) को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे और राज्य में कई बड़े विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। पीएम, बेंगलुरू मेट्रो के येलो लाइन का उद्घाटन करने के अलावा तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का भी शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।

सुबह करीब 11 बजे बेंगलुरू पहुंचेंगे पीएम मोदी

सुबह करीब 11 बजे पीएम मोदी KSR रेलवे स्टेशन बेंगलुरु से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वे Bengaluru Metro Yellow Line का उद्घाटन करेंगे और RV रोड (Ragigudda) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक मेट्रो की सवारी भी करेंगे।

Yellow Line – बेंगलुरु का नया मेट्रो कनेक्शन

  • रूट लंबाई: 19.15 किमी
  • स्टेशनों की संख्या: 16
  • क़ीमत: 7,160 करोड़
  • कनेक्शन: RV रोड (Ragigudda) से Bommasandra
  • उद्घाटन के बाद बेंगलुरु की ऑपरेशनल मेट्रो नेटवर्क लंबाई 96 किमी से अधिक हो जाएगी, जिससे लाखों यात्रियों को फायदा होगा।
  • Bengaluru Metro Phase-3
  • रूट लंबाई: 44.65 किमी
  • स्टेशनों की संख्या: 31 (सभी Elevated)
  • क़ीमत: 15,610 करोड़
  • यह चरण शहर के रिहायशी, औद्योगिक, व्यावसायिक और शैक्षणिक क्षेत्रों को जोड़ेगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बाबरी मस्जिद शिलान्यास: HC की चेतावनी के बाद भी TMC MLA के विवादित इवेंट की तैयारी
बेलडांगा में 70 लाख के मेगा मस्जिद इवेंट में सऊदी के काज़ी-TMC MLA का पावर शो या धार्मिक समारोह?