राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों के बीच शरद पवार का चौकाने वाला दावा, महाराष्ट्र में 160 सीटें दिलाने का मिला था ऑफर

Published : Aug 09, 2025, 06:04 PM IST
sharad pawar rahul gandhi uddhav

सार

Rahul Gandhi Vote Theft allegation: कर्नाटक में 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में वोट चोरी (Vote Theft) के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोपों को NCP (SP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) का समर्थन।  

Rahul Gandhi Vote Theft allegation: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दौरान वोट चोरी के आरोपों और चुनाव आयोग पर लगाए गए गंभीर आरोपों को एनसीपी (शरद पवार) प्रमुख शरद पवार का समर्थन मिला है। मराठा क्षत्रप शरद पवार ने कहा कि राहुल गांधी जब इलेक्शन कमीशन पर आरोप लगा रहे हैं तो बीजेपी के लोग क्यों जवाब देने आ रहे हैं। इलेक्शन कमीशन को सारे आरोपों का जवाब देना चाहिए।

पवार का दावा- राहुल गांधी ने काफी विस्तार से रिसर्च किया

नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा: मैं दिल्ली में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद था। उन्होंने इस मामले का गहराई से अध्ययन किया और कई तथ्य सामने आए। एक घर में 1 व्यक्ति रहने के बावजूद 40 वोट पड़ना जैसे तथ्य सामने आए। अब लगता है कि आयोग इन आरोपों की जांच कर रहा है।

यह भी पढ़ें: शशि थरूर ने चुनाव आयोग के ‘वोट फ्रॉड’ आरोप पर साफ किया अपना स्टैंड, BJP-ECI पर बढ़ा सियासी टकराव

महाराष्ट्र चुनाव में 160 सीट दिलाने का ऑफर

पवार ने चौंकाने वाला दावा किया कि 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) से पहले दो लोग उनके पास आए और 288 में से 160 सीटें जीतने की गारंटी दी लेकिन उन्होंने और राहुल गांधी ने यह ऑफर ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि हम इस तरह की चीजों में शामिल नहीं होना चाहते। पवार ने साफ किया कि विपक्ष चुनाव आयोग से जवाब मांगेगा। उन्होंने कहा कि अगर हमारी जानकारी गलत है तो देश को बताया जाए और अगर सही है तो सच सामने आना चाहिए। इसके लिए संसद के सभी साथी चुनाव आयोग तक मार्च करेंगे।

चुनाव आयोग और बीजेपी पर सवाल

पवार ने कहा कि चुनाव आयोग का राहुल गांधी से शपथ पत्र मांगना सही नहीं है क्योंकि एक सांसद पहले ही संसद सदस्य बनने की शपथ ले चुका होता है। उन्होंने सवाल किया कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से सवाल पूछा है तो बीजेपी या उनके मुख्यमंत्री को जवाब देने की क्या जरूरत है?

यह भी पढ़ें: अमेरिकी टैरिफ के दबाव में भारत ने अगर रूसी तेल लेना बंद कर दिया तो अर्थव्यवस्था पर होगा दोहरा प्रेशर, SBI रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

बीजेपी और फडणवीस का पलटवार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि पवार अब तक चुप थे और राहुल गांधी से मिलने के बाद अचानक बोलने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सलीम-जावेद जैसी स्क्रिप्ट बनाकर रोज नई कहानियां सुनाते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Crisis: चार दिन की अफरा-तफरी के बाद कब नॉर्मल होगा इंडिगो? आ गई बड़ी अपडेट
Indigo Flight Cancellation: एयरपोर्ट पर यात्री ने बयां किया दर्द, रोती नजर आई लड़की, वायरल हुई Video