G20 Summit 2023: पीएम मोदी की इटली पीएम जार्जिया मेलोनी, ऋषि सुनक और फुमियो किशिदा से हुई मुलाकात, जानिए क्या हुई बात?

प्रधानमंत्री, दो दिन की समिट के दौरान करीब 15 लीडर्स के साथ द्विपक्षीय मीटिंग करेंगे।

G20 Summit 2023: भारत में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दुनिया के देशों के राष्ट्राध्यक्ष, नई दिल्ली के भारत मंडपम में जुटे हुए हैं। शनिवार को शिखर सम्मेलन का आगाज हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन के दौरान ही कई देशों के राष्ट्र प्रमुखों से द्विपक्षीय वार्ता भी की है। समिट के दौरान पीएम ने यूके के पीएम ऋषि सुनक और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से बायलेटरल मीटिंग की है। प्रधानमंत्री, दो दिन की समिट के दौरान करीब 15 लीडर्स के साथ द्विपक्षीय मीटिंग करेंगे। समिट शुरू होने के एक दिन पहले पीएम मोदी और प्रेसिडेंट बिडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई थी।

Latest Videos

ऋषि सुनक और पीएम मोदी गले मिले

जी20 शिखर सम्मेलन में पहुंचे यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ पीएम मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता की है। दोनों देशों ने एक दूसरे देशों के बीच संबंधों को और गहरा करने और व्यापारिक साझेदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया। पीएम मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहुंचे ऋषि सुनक को गले लगाकर स्वागत किया। 

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी वार्ता

पीएम नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी द्विपक्षीय वार्ता कर दोनों देशों के बीच साझेदारी बढ़ाने पर जोर दिया। 

इटली की पीएम जार्जिया मेलोनी से की मुलाकात

पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन के पहले दिन के सत्रों की समाप्ति के बाद इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस वार्ता में दोनों नेताओं ने आपसी संबंध बढ़ाने और व्यापार-रक्षा व अन्य क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने पर बल दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा: प्रधानमंत्री जियोर्जियामेलोनी के साथ मेरी मुलाकात बहुत अच्छी रही। हमारी बातचीत में व्यापार, वाणिज्य, रक्षा, उभरती प्रौद्योगिकियों और अन्य क्षेत्रों पर चर्चा हुई। भारत और इटली वैश्विक समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।

 

 

यह भी पढ़ें:

G20 Summit 2023: शिखर सम्मेलन के साझा घोषणा पत्र में पीएम मोदी के LiFE initiative सहित अन्य प्रस्ताव सर्वसम्मति से शामिल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'