प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार दोपहर यूपी के बुलंदशहर पहुंचे। उन्होंने बुलंदशहर में 19 हजार करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे।
PM Modi Bulandshahar. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को यूपी के बुलंदशहर पहुंचे और 19 हजार करोड़ रुपए की विकास परियजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा को अब नई ऊंचाई देने का वक्त है। पहले सत्ता पाने के लिए लोगों ने समाज को बांटा, इसका सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश का हुआ। उन्हें कुछ समय के लिए सत्ता मिली लेकिन कीमत गरीब जनता को चुकानी पड़ी। पीएम ने कहा अब वक्त आ गया है कि वंचितों और दलितों को सम्मान की नई सीरीज से नवाजा जाए। प्रधानमंत्री ने इशारों ही इशारों में सपा और बसपा सहित कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
कल्याण सिंह के नाम पर मेडिकल कॉलेज कॉरिडोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता रहे स्व. कल्याण सिंह के नाम पर मेडिकल कॉलेज डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इसके अलावा मेरठ मंडल के लिए भी कई परियोजनाओं की शुरूआत की गई। माना जा रहा है कि बुलंदशहर की रैली से प्रधानमंत्री पूरब और पश्चिमी यूपी को साधने की कोशिश की है। पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाने वाले कन्नौज के लिए भी फोर लेन हाईवे का उद्घाटन किया। इससे सपा के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश की। इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री राजस्थान की राजधानी जयपुर जाएंगे। वहां पर फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों के साथ रोड शो करेंगे और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी की जाएगी।
सीएम योगी ने लिया था तैयारियों का जायजा
पीएम के आने से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर पहुंचे थे और कार्यक्रम स्थल सहित विभिन्न परियोजनाओं की तैयारियों का जायजा लिया था। सीएम योगी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। उन्होंने बीजेपी पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं और संगठन के लोगों से कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम में आने वाली जनता को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री की रैली को लेकर स्थानीय स्तर भी उत्साह देखा जा गया। पीएम मोदी की रैली में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।
यह भी पढ़ें
रोड शो, UPI पेमेंट और चाय पर चर्चा, जानें कैसे PM मोदी जयपुर में करेंगे दोस्त मैक्रों का स्वागत