BJP पर क्यों भड़के सिद्धारमैया? राम मंदिर को लेकर केंद्र पर साधा निशाना- कही ये तीखी बात

Published : Jan 25, 2024, 09:40 AM IST
Siddaramaiah

सार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार अपनी असफलता को छिपाने के लिए राम मंदिर का सहारा ले रही है। 

Siddaramaiah vs BJP. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने केंद्र और भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी बयान दिया है। सीएम ने राज्य में 150 झीलों और तालाबों को भरने की योजना का उद्घाटन किया और फिर बीजेपी पर हमला बोला। सिद्धारमैया ने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। केंद्र सरकार को 10 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक इन करोड़ों नौकरियों का कोई अता पता नहीं है। सीएम ने कहा कि राम मंदिर का सहारा लेकर बीजेपी अपनी असफलता को छिपाने की कोशिश कर रही है।

इसलिए राम नाम का सहारा ले रही बीजेपी

कर्नाटक सीएम ने कहा कि भाजपा ने देश की जनता के साथ जो विश्वासघात किया है, इसे छिपाने के लिए राम के नाम का सहारा लिया जा रहा है। कहा कि हम रघुपति राघव राजाराम की पूजा करते हैं लेकिन बीजेपी ने जिस तरह से राम का इस्तेमाल किया है, भगवान भी माफ नहीं करेंगे। सीएम ने कांग्रेस पार्टी की बड़ाई करते हुए कहा कि कांग्रेस जो भी कहती है, करके दिखाती है। हमने जो भी वादे किए हैं, पूरा किया है। भाजपा ने आज तक अपना कोई वादा पूरा नहीं किया है। हमारे राज्य में सूखा पड़ा लेकिन भाजपा ने क्या किया। हमने अपने राज्य के लोगों की मदद की और लोगों को पलायन करने से रोका। यह हमारी उपलब्धि है।

केंद्र नहीं दे रहा सूखा राहत मदद

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वे सूखा राहत का भी पैसा नहीं दे रहे हैं। हमने पत्र लिखे लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। भले ही हमने पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात की है लेकिन केंद्र एक रूपया भी जारी नहीं किया है। यह हमारे राज्य के साथ नाइंसाफी है। सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार और राम मंदिर को लेकर भी बीजेपी की आलोचना की है।

यह भी पढ़ें

रोड शो, UPI पेमेंट और चाय पर चर्चा, जानें कैसे PM मोदी जयपुर में करेंगे दोस्त मैक्रों का स्वागत

PREV

Recommended Stories

Census 2027: पहली बार होगी डिजिटल जनगणना, जानें कितना आएगा खर्च
इंडिगो क्राइसिस का असली जिम्मेदार कौन? बड़ी जांच शुरू