
PM Modi Chaupal in Pakaria: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के लालपुर में सिकल सेल एनीमिया अबोलिशन मिशन को लांच करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पकरिया गांव पहुंचे। यहां वह आदिवासी समुदाय के लोगों से खाट पंचायत किया। आम के बागीचा में शुद्ध देसी अंदाज में आयोजित इस चौपाल में प्रधानमंत्री, स्वयंसहायता समूहों की महिलाओं और जनजातीय समुदाय के लोगों के साथ खाट पंचायत की है। प्रधानमंत्री ने स्वयंसहायता समूहों से जुड़ी लखपति दीदीयों, आदिवासियों, भविष्य के फुटबाल खिलाड़ियों से मुलाकात की है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने फुटबाल खेलने वाले नन्हें बच्चों से भी मुलाकात की…
पीएम मोदी पकरिया गांव में आदिवासी समूहों के नेताओं, स्वयंसहायता समूह की महिलाओं समेत अन्य लोगों से संवाद करते हुए…
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में आदिवासी समूहों ने अपने परंपरागत नृत्य संगीत भी सुनाया। पीएम मोदी भी उनके रंग में रंगे दिखे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत आदिवासी समूहों ने अपने परंपरागत नृत्य-संगीत से किया।
विपक्ष झूठ की गारंटी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहें। कांग्रेस की गारंटी मतलब नीयत में खोट, गरीबों को चोट। जिनकी अपनी कोई गारंटी नहीं, वो गारंटी वाली नई-नई स्कीम ला रहे हैं। उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचानिए। झूठी गारंटी के नाम पर छिपे धोखे को पहचान लीजिए। पीएम मोदी ने कहा कि जब वे मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं, इसका मतलब है, बिजली के दाम बढ़ाने वाले हैं। जब मुफ्त सफर की गारंटी देते हैं तो मतलब है कि यातायात व्यवस्था बर्बाद होने वाली है। उन्होंने कहा कि जब पेंशन बढ़ाने की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि उस राज्य में कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं मिल पाएगा। कांग्रेस पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि जब सस्ते पेट्रोल की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि टैक्स बढ़ाकर आपकी जेब से पैसे निकालने की तैयारी कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.