सार
पांच दिनों के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार मध्य प्रदेश यात्रा पर हैं। शनिवार को वह शहडोल पहुंचे।
PM Modi in Shahdol: पांच दिनों के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार मध्य प्रदेश यात्रा पर हैं। शनिवार को वह शहडोल पहुंचे। शहडोल के लालपुर में सिकल सेल एनीमिया अबोलिशन मिशन को लांच किया। राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 को बटन दबाकर लांच करने के बाद गाइडलाइन का भी विमोचन किया। प्रधानमंत्री ने एक क्लिक कर साढ़े 3 करोड़ लोगों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड वितरित किया। मध्य प्रदेश में एक करोड़ पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण का शुभारंभ भी किया। लालपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी पकरिया गांव पहुंचे। यहां वह आदिवासियों से संवाद किया।
रानी दुर्गावती की 500वीं जन्मशताब्दी पूरे हिंदुस्तान में मनाएगी सरकार
पीएम नरेंद्र मोदी ने लालपुर में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म शताब्दी को पूरे देश में भारत सरकार मनाएगी। रानी दुर्गावती के जीवन पर फिल्म बनाई जाएगी और एक चांदी का सिक्का निकाला जाएगा।
विपक्ष झूठ की गारंटी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहें। कांग्रेस की गारंटी मतलब नीयत में खोट, गरीबों को चोट। जिनकी अपनी कोई गारंटी नहीं, वो गारंटी वाली नई-नई स्कीम ला रहे हैं। उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचानिए। झूठी गारंटी के नाम पर छिपे धोखे को पहचान लीजिए। पीएम मोदी ने कहा कि जब वे मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं, इसका मतलब है, बिजली के दाम बढ़ाने वाले हैं। जब मुफ्त सफर की गारंटी देते हैं तो मतलब है कि यातायात व्यवस्था बर्बाद होने वाली है। उन्होंने कहा कि जब पेंशन बढ़ाने की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि उस राज्य में कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं मिल पाएगा। कांग्रेस पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि जब सस्ते पेट्रोल की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि टैक्स बढ़ाकर आपकी जेब से पैसे निकालने की तैयारी कर रहे हैं। जब वो रोजगार बढ़ाने की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि वे उद्योग धंधे चौपट करने वाली नीति लेकर आएंगे।
गंभीर बीमारियों के प्रति पूर्व की सरकारें चिंतित नहीं थीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर सिकल सेल एनीमिया जैसी गंभीर बीमारियों के खात्मे के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने का ठीकरा फोड़ा। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों को इसकी चिंता नहीं थी, इसलिए इससे निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया। इससे प्रभावित ज्यादातर लोग आदिवासी समाज के थे। आदिवासी समाज के प्रति बेरूखी के चलते पहले की सरकारों के लिए ये कोई मुद्दा ही नहीं था। लेकिन आदिवासी समाज की इस सबसे बड़ी चुनौती से निपटने का बीड़ा हमारी सरकार ने उठाया है। हमारे लिए आदिवासी समाज सिर्फ एक सरकारी आंकड़ा नहीं है। ये संवेदनशीलता के साथ ही भावनात्मक मुद्दा है। हमारी सरकार ऐसी गंभीर बीमारियों को खत्म करने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है।
प्रधानमंत्री के लालपुर में पहुंचते लगे मोदी-मोदी के नारे
पीएम मोदी के मंच पर पहुंचते ही मोदी-मोदी के नारे लगे। प्रधानमंत्री ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। यहां उनकी अगुवाई के लिए पहले से राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे। दोनों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी को आदिवासी आस्था का प्रतीक माला और साफा के साथ ही आदिवासी पेंटिंग भेंट की गई। इसके पहले पीएम मोदी का जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने स्वागत किया।
पकरिया में लगाया चौपाल
पकरिया में पीएम मोदी ने चौपल लगाकर लोगों से संवाद किया। आदिवासी समुदायों, स्वयंसहायता समूहों की महिलाएं और विभिन्न सांस्कृतिक टोलियों से पीएम मोदी ने सौहार्दपूर्ण मुलाकात किया। पढ़िए पूरी खबर…