- Home
- National News
- आदिवासियों, महिलाओं और बच्चों के बीच घुलमिल गए पीएम मोदी, देखें पकरिया गांव में चौपाल की 10 फोटोज
आदिवासियों, महिलाओं और बच्चों के बीच घुलमिल गए पीएम मोदी, देखें पकरिया गांव में चौपाल की 10 फोटोज
- FB
- TW
- Linkdin
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शहडोल के लालपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करने के बाद पकरिया गांव पहुंचे। इसके पहले लालपुर में उन्होंने लाभार्थियों को सिकल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड भी वितरित किया। पीएम ने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किया।
लालपुर के बाद पीएम मोदी, शहडोल जिले के पकरिया गांव पहुंचे। यहां गांव के लोग उनके स्वागत के बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
उन्होंने आदिवासी समुदाय के नेताओं, स्वयं सहायता समूहों, समितियों के नेताओं और ग्राम फुटबॉल क्लबों के कप्तानों के साथ बातचीत की।
गांव में ही आम के बगीचा में चौपाल लगाया गया था। आम के बगीचा में ही ग्रामीण परिवेश बनाया गया था। खाट पर लोग बैठकर पीएम मोदी से संवाद किए।
चौपाल महिलाएं बच्चों को लेकर पहुंची थी। पीएम मोदी बच्चों को दुलारते-पुचकारते नजर आए।
महिलाओं के साथ आए उनके बच्चे भी देश के प्रधानमंत्री को अपने पास पाकर खुश दिखे।
आदिवासी युवाओं और स्वयंसहायता समूहों का पीएम मोदी ने संवाद के दौरान हौसला आफजाई किया।
पीएम मोदी ने संवाद के दौरान इनकी समस्याओं को सुना और सरकार द्वारा उनके उत्थान के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तृत चर्चा की।
पीएम मोदी के स्वागत के लिए चौपाल को जनजातीय परंपरा अनुसार आम के पत्तों, केला के पत्तों से सजाया गया था। पूरा बगीचा गोबर से लीपा गया था।
पीएम मोदी के स्वागत में आदिवासी और लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।