बजट की घोषणाओं पर पीएम मोदी ने किए 11 वेबिनार, इनसे योजनाओं को जल्द शुरू करने में मिलेगी मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra modi) ने आज दीपम की बजट संबंधी घोषणाओं पर चर्चा के लिए वेबिनार को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अब तक बजट संबधी 11 वेबिनार किए हैं। यह वेबिनार आखिरी था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उच्च शिक्षा, ग्रामीण विकास, कृषि, रक्षा, स्वास्थ्य, डीपीआईआईटी, पीएसए, एमएनआरई, डीईए और दीपम मंत्रालयों/विभागों से संबंधित बजट वेबिनार में भाग लिया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2022 2:27 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra modi) ने आज दीपम की बजट संबंधी घोषणाओं पर चर्चा के लिए वेबिनार को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अब तक बजट संबधी 11 वेबिनार किए हैं। यह वेबिनार आखिरी था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उच्च शिक्षा, ग्रामीण विकास, कृषि, रक्षा, स्वास्थ्य, डीपीआईआईटी, पीएसए, एमएनआरई, डीईए और दीपम मंत्रालयों/विभागों से संबंधित बजट वेबिनार में भाग लिया। केंद्रीय बजट-2022 में देश के आर्थिक विकास और लोगों को आगे बढ़ाने के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। पीएम मोदी लोगों को इस संबंध में भी जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें नामुमकिन से 'ऑपरेशन गंगा' को PM मोदी के 2 कॉल ने बनाया मुमकिन, ऐसे बची सुमी में फंसे भारतीय छात्रों की जान

मेक इन इंडिया जैसे विषयों पर हुई बात 
इन वेबिनार का उद्देश्य बजट के कार्यान्वयन में सभी हितधारकों को स्वामित्व की भावना पैदा करने का उद्देश्य था। इन वेबिनार में स्मार्ट कृषि, पीएम गतिशक्ति, रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, डिजिटल एजुकेशन, डायनामिक स्किल, मेक इन इंडिया और अर्थव्यवस्था के लिए वित्तपोषण जैसे विषय शामिल रहे। वेबिनार का यह प्रयास मंत्रालयों और विभागों को नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही बजट को जमीन पर उतारने में मदद करेगी। यही नहीं, बजट की योजनाओं का कार्यान्वयन और समयबद्धता भी सुनिश्चित करेगा।  

Latest Videos

40 हजार लोगों ने लिया भाग
वेबिनार में लगभग 40 हजार हितधारकों की भागीदारी रही। इनमें उद्यमी, एमएसएमई, निर्यातक, निवेशक, केंद्र और राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों के साथ ही स्टार्टअप की दुनिया के युवा शामिल थे। प्रत्येक वेबिनार के दौरान व्यापक पैनल चर्चा और विषय-आधारित ब्रेक-आउट सत्र आयोजित किए गए। इन वेबिनार के दौरान सरकार को बड़ी संख्या में बहुमूल्य सुझाव प्राप्त हुए हैं, जो बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में और मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें-'ऑपरेशन गंगा' ने भारतीयों सहित बांग्लादेशी छात्रों को भी यूक्रेन से निकाला,शेख हसीना बोलीं-'थैंक्यू मोदी'

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol