INS विक्रांत पर पीएम मोदी की दिवाली, 7 PHOTO में देखें नेवी के जवानों संग कैसे मनाया उत्सव

Published : Oct 20, 2025, 02:13 PM IST

पीएम मोदी ने INS विक्रांत पर नौसेना के जवानों संग दिवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में कैसे इस स्ट्राइक ग्रुप ने पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ा दी। देखते हैं आईएनएस विक्रांत पर नौसेना के साथ पीएम मोदी की कुछ खास तस्वीरें।

PREV
17
INS विक्रांत पर पीएम मोदी

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत के पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत को अरब सागर में करवर तट के पास तैनात किया गया था।

27
INS विक्रांत पर दिवाली मनाते पीएम मोदी

INS विक्रांत पर पीएम मोदी ने भारतीय सेना के जवानों को मिठाई खिलाकर दिवाली का उत्सव सेलिब्रेट किया।  

37
नौसेना के अधिकारियों से मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने नौसेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की और सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन बहुत खास है, यह पल यादगार रहेगा।

47
सेना के जवान हमारे गर्व और सुरक्षा के प्रतीक

पीएम मोदी ने कहा- मैंने अपने वीर सैनिकों के साथ दिवाली मनाई। सेना के सभी जवान हमारे गर्व और सुरक्षा के प्रतीक हैं।

57
एक तरफ विशाल समंदर, दूसरी तरफ जवानों की ताकत

पीएम मोदी ने आईएनएस विक्रांत से जवानों को संबोधित करते हुए कहा, आज एक तरफ मेरे पास विशाल समंदर है तो दूसरी तरफ भारत माता के बहादुर बेटों की ताकत है।

67
पीएम मोदी बोले- खुद को भाग्यशाली मानता हूं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, समंदर पर सूरज की किरणों की चमक वैसी ही लग रही है, जैसी हमारे बहादुर सैनिकों के जलाए हुए दीपों की रोशनी। खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि इस बार दिवाली का त्योहार नौसेना के बहादुर जवानों के साथ मनाने का मौका मिला।

77
INS पर बिताया गया समय अविस्मरणीय

पीएम मोदी ने कहा, INS विक्रांत पर बिताई पिछली रात उनके लिए कभी न भूलने वाली है। जवानों का जोश और ऊर्जा देखने लायक है। जब उन्होंने देशभक्ति के गीत गाए और “ऑपरेशन सिंदूर” का जिक्र किया तो वह पल गर्व और भावनाओं से भरा था।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Photos on

Recommended Stories