PM मोदी की बैठक में शामिल नहीं हुए थे बंगाल के DM, भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने पत्र लिखकर कहा- कार्रवाई करें

Pm modi meeting with dm : 22 जनवरी को उनकी अध्यक्षता में हुई वर्चुअल बैठक में पश्चिम बंगाल के जिलाधिकारियों के भाग न लेने के संबंध में अपनी चिंता व्यक्त की है। इस बैठक में पूरे देश के 190 जिलों के डीएम/कलेक्टर शामिल हुए थे। लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके डीएम शामिल नहीं हुए। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2022 5:25 AM IST

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने 22 जनवरी को देश के सभी जिलाधिकारियों (DM) के साथ एक बैठक की थी। लेकिन, इस बैठक में पश्चिम बंगाल के जिलाधिकारी शामिल नहीं हुए थे। इस पर पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक और विधायक दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने चिंता जताई है। शुभेंदु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में पत्र लिखा है और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आग्रह किया है। 

ट्विटर पर दी जानकारी
शुभेंद्र ने इस संबंध में ट्विटर पर जानकारी दी। उन्होंने लिखा -  मैंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एक पत्र लिखा है। 22 जनवरी को उनकी अध्यक्षता में हुई वर्चुअल बैठक में पश्चिम बंगाल के जिलाधिकारियों के भाग न लेने के संबंध में अपनी चिंता व्यक्त की है। इस बैठक में पूरे देश के 190 जिलों के डीएम/कलेक्टर शामिल हुए थे। लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके डीएम शामिल नहीं हुए। आखिर कब तक पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी केंद्र पर अभाव का आरोप लगाकर जनता को गुमराह करती रहेगी? यह लगभग आधी सदी से चल रहा है। यह नहीं चल सकता...।

Latest Videos

मीटिंग में देश के 142 पिछड़े जिलों पर दिया था जोर
गौरतलब है कि शनिवार 22 जनवरी को पीएम मोदी ने देश के जिला अधिकारियों के साथ प्रशासनिक मामलों पर बातचीत की थी। लेकिन इस बैठक में बंगाल के जिला अधिकारी शामिल नहीं हुए। इसे लेकर भाजपा नेताओं ने ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथों लिया है। पीएम मोदी ने इस बैठक में देश के 142 पिछड़े जिलों में सुधार पर जोर दिया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने 142 जिलों की पहचान की है, जो विकास में इतने पीछे नहीं हैं, लेकिन जिन एक-दो पैरामीटर्स पर ये अलग-अलग 142 जिले पीछे हैं, अब वहां पर भी हमें उसी कलेक्टिव अप्रोच के साथ काम करना है, जैसे हम आकांक्षी जिलों (एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट) में करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया के रूप में देश एक मौन क्रांति का साक्षी बन रहा है। हमारा कोई भी जिला इसमें पीछे नहीं छूटना चाहिए। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे हर गांव तक पहुंचे, सेवाओं और सुविधाओं की डोर स्टेप डिलिवरी का जरिया बने, ये बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें
बंगाल में भाजपा को लगा एक और झटका, अभिनेता बोनी सेनगुप्‍ता ने छोड़ी पार्टी, BJP बोली-नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव
झांकी को लेकर ममता बोलीं - बंगाल से इतनी एलर्जी क्यों, लोगों ने कहा- झांकी में पौराणिक व्हीलचेयर दिखाएंगी...

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज