लोकसभा में बोले अमित शाह- 'पीएम मोदी ने एक झंडा, एक संविधान का संकल्प लिया है'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी और केंद्र सरकार ने यह संकल्प लिया है कि देश में एक झंडा, एक संविधान ही लागू रहेगा। अमित शाह ने 2019 में कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने की भी चर्चा की।

 

One Flag-One Constitution. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में धारा 370 हटाने की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर हाल में एक झंडा, एक संविधान की पक्षधर है। गृहमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने भी यह संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनैतिक नारा नहीं है बल्कि बीजेपी इस पर दृढ़ विश्वास करती है। इसी के चलते हमने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म करने का काम किया है।

टीएमसी के सवालों का दिया जवाब

Latest Videos

केंद्रीय गृहमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस नेता सौगत राय के एक निशान, एक प्रधान, एक संविधान के रिमार्क पर यह जवाब दिया। कहा कि यह राजनैतिक नारा है। अमित शाह ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि कैसे देश में दो प्रधानमंत्री हो सकते हैं, कैसे दो संविधान और दो झंडे हो सकते हैं। उन्होंने सौगत रॉय के कमेंट को आपत्तिजनक करार दिया है। शाह ने आगे कहा कि जिसने भी यह किया, गलत किया था। नरेंद्र मोदी इसे अब सही कर रहे हैं। आपका विरोध कोई मायने नहीं रखता क्योंकि पूरा देश यही चाहता है। दरअसल, यह कमेंट धारा 370 हटाने को लेकर चर्चा के दौरान किया गया था।

दो प्रधान, दो संविधान नहीं चलेगा

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 1950 में संविधान लागू होते समय ही यह तय किया गया कि देश का एक प्रधानमंत्री होगा, एक झंडा होगा और एक ही संविधान से यह देश चलेगा। इस बहस के कुछ ही देर के बाद टीएमसी नेता ने जम्मू कश्मीर रिजर्वेशन बिल और जम्मू कश्मीर रिऑर्गनाइजेश बिल को लेकर सवाल किया। इस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि टीएमसी नेता ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की चर्चा की है और उन्हें मुखर्जी के बलिदान को भी याद करना चाहिए। सौगत राय ने अपने बयान में कहा था कि एक निशान, एक प्रधान, एक संविधान को राजनैतिक नारा बताया था।

यह भी पढ़ें

महादेव बेटिंग एप: छत्तीसगढ़ में घोटाले के आरोपी के पिता की मौत, पुलिस ने जताई है यह शंका

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025