नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल तक हर गांव, कस्बे और शहर को परखा जाएगा। मूल्यांकन किया जाएगा कि वहां लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है या नहीं? लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं या नहीं? कोरोना का खतरा बढ़ने का डर तो नहीं है? अगर इन अग्निपरीक्षा में सफल होते हैं तो उस क्षेत्र में 20 अप्रैल से कुछ जरूरी छूट दी जाएगी। लेकिन याद रखिए, ये अनुमति सशर्त होगी। बाहर निकलने के नियम बहुत सख्त होंगे। लॉकडाउन के नियम अगर टूटते हैं तो सारी अनुमति तुरंत वापस ले ली जाएगी।
पीएम ने कहा 7 बातों में आपका साथ
1- घर के बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखें।
2- लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। घर में बने फेस कवर और मास्क का जरूरी रूप से उपयोग करें।
3- अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देश का पालन करें।
4- कोरोना संक्रमण का फैलान रोकने में मदद के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
5- जितना हो सके, उतने गरीब परिवार की देखरेख करें। खाने की जरूरत पूरी करें।
6- अपने व्यवसाय और साथ काम करने वालों को नौकरी से न निकालें।
7- देश के कोरोना योद्धाओं, डाक्टर्स, नर्स, पुलिस, सफाईकर्मी सभी लोगों को सम्मान करें। गौरव करें
13 राज्यों ने कहा था, बढ़ा दिया जाए लॉकडाउन
पीएम मोदी ने शनिवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। इसमें 13 राज्यों ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति जताई थी।
आठ राज्य कर चुके हैं लॉकडाउन
पीएम मोदी के ऐलान से पहले ही आठ राज्यों ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है। इसमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, तेलंगाना और तमिलनाडु शामिल हैं। वहीं, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया।
कोरोना पर पीएम ने तीन बार दिए संदेश
कोरोना की स्थिति और लॉकडाउन पर पीएम मोदी तीन बार जनता को संबोधित कर चुके हैं। पहली बार उन्होंने 19 मार्च को देश को संबोधित किया है। तब पीएम ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। फिर पीएम ने 24 मार्च को संबोधित किया था। इसमें 25 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। तीसरी बार पीएम ने 3 अप्रैल को वीडियो संदेश जारी किया था। उन्होंने अपील की थीकि 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की लाइट जलाकर एकजुटता दिखाने की अपील की।
भारत में कोरोना की स्थिति
भारत में कोरोना की बात करें तो 14 अप्रैल सुबह 10 बजे तक कोरोना के 10,543 केस आ चुके हैं। इसमें 8902 एक्टिव केस हैं और 1193 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना से 358 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 2334 केस और 160 मौत हुई है। दिल्ली में 1510 केस और 28 मौत हुई है। वहीं तमिलनाडु में 1173 संक्रमित और 11 की मौत हुई है।