सोनिया का राष्ट्र को संदेश- कोरोना से लड़ाई में आपका त्याग नहीं भूल सकते, एकजुटता ही सच्ची देशभक्ति

कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी के बीच देशवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस संदेश में सोनिया गांधी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। 'आज कोरोना के इस संकट से निपटने में आप सभी का इस लड़ाई में खड़े रहने से बड़ी देशभक्ति और क्या हो सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2020 3:05 AM IST

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा देश को संबोधित करने से ठीक दो घंटे पहले कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी के बीच देशवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस संदेश में सोनिया गांधी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे योद्धाओं की सराहना भी की है। इसके अलावा उन्होंने अपने जारी वीडियो संदेश में कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता देशवासियों की मदद के लिये तैयार है। 

'सभी देशवासियों का आभार'

सोनिया गांधी ने कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियों आप सभी को नमस्कार, मुझे उम्मीद है कि इस कोरोना महामारी संकट के दौरान आप सब अपने-अपने घरों में सुरक्षित होंगे। सबसे पहले मैं इस संकट के समय में भी शांति, धैर्य और संयम बनाए रखने के लिए सभी देशवासियों को दिल से धन्यवाद करती हूं।'

सभी का इस लड़ाई में खड़ा होना सच्ची देशभक्ति

सोनिया गांधी ने लॉकडाउन के दौरान मुश्किलों से गुजर रहे देशवासियों की भी तारीफ की है। सोनिया ने कहा, 'आज कोरोना के इस संकट से निपटने में आप सभी का इस लड़ाई में खड़े रहने से बड़ी देशभक्ति और क्या हो सकती है। हम इस मुश्किल समय में आपके परिवारजनों, पति-पत्नी-बच्चों, माता-पिता के त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। '

कोरोना वॉरियर्स के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैंः सोनिया 

सोनिया गांधी ने उन कोरोना योद्धाओं का भी सम्मान करने की अपील देशवासियों से की जो इस मुश्किल घड़ी में भी दिन-रात सेवा में जुटे हुए हैं। सोनिया ने कहा, 'जोखिम होने के बावजूद भी आपके सहयोग और समर्थन से ही आप इस लड़ाई को लड़ पा रहे हैं। इनको धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। मेरे प्यारे देशवासियों, हमारे ये योद्धा व्यक्तिगत सुरक्षा के अभाव होने के बावजुद भी इस लड़ाई को जीतने में दिन-रात एक किए हुए हैं। '

सोनिया गांधी ने कहा, 'हमारे डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी और समाज सेवी संगठन व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की कमी होने के बावजूद इलाज कर रहे हैं। पुलिस और जवान पहरा देकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रहे हैं, सफाई कर्मचारी इस मुश्किल समय में भी संसाधनों की कमी के बाद भी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार सफाई बनाए हुए हैं। सरकारी अफसर भी चौबीसों घंटे इस वायरस पर नियंत्रण पाने और लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन आपके-हमारे सहयोग के बिना इनकी लड़ाई कमजोर पड़ सकती है और हमें ऐसा नहीं होने देना है। हमें इन सभी को सम्मान देना है।'

मदद के लिये कांग्रेस के कंट्रोल रूम पर करें संपर्क

सोनिया गांधी ने कहा कि इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आप सभी योद्धाओं की मदद करने के लिए हमेशा तैयार है। आप किसी भी मदद या जरूरत के लिए राज्यों या हमारे सेंट्रल कण्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते हैं। कांग्रेस का सिपाही आपकी हर संभव मदद करेगा। मैं आपको भरोसा दिलाती हूं कि कांग्रेस चाहे सरकार में हो या फिर विपक्ष में, हम हर जगह इस लड़ाई में आपके साथ खड़े हैं। मुझे विश्वास है कि हम मजबूत मनोबल से इस संकट से जल्दी ही बाहर निकल जाएंगे। आप सभी अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें....धन्यवाद, जय हिंद !

Share this article
click me!