PM मोदी का ऐलान- देश भर में 3 मई तक रहेगा जारी; बोले-19 अप्रैल तक देनी होगी कठोर अग्नि परीक्षा

कोरोना के खिलाफ जारी जंग और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार की सुबह 10 बजे एक बार फिर देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए 3 मई तक लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2020 1:54 AM IST / Updated: Apr 14 2020, 11:16 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना के खिलाफ जारी जंग और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार की सुबह 10 बजे एक बार फिर देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की लड़ाई बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। देशवासियों के मदद से भारत कोरोना से होने वाले नुकसान को टालने में सहयोग दिया है। 

पीएम मोदी का संबोधन- 
 
मोदी ने देश से मांगे 7 वचन
  • पहली बात- अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो। उनकी हमें एक्स्ट्रा केयर करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है।
  • दूसरी बात- लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें, घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। 
  • तीसरी बात- अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, गर्म पानी, काढ़ा, इनका निरंतर सेवन करें।
  • चौथी बात-कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल-एप जरूर डाउनलोड करें। दूसरों को भी इस एप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें।
  • पांचवी बात- जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें।
  • छठी बात- आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें।
  • सातवीं बात- देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर- नर्सेस, सफाई कर्मी-पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें। 
राज्यों ने बढ़ाया लॉकडाउन

बिना केंद्र के निर्देश का इंतजार किए 8 राज्य लॉकडाउन की मियाद पहले ही 30 अप्रैल तक बढ़ा चुके हैं। इसमें पंजाब, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, राजस्थान और तमिलनाडु शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 15 दिनों के लिए लॉकडाउन और बढ़ाया जा सकता है। 

बेरोजगारी 23 फीसद पर पहुंच चुकी है

21 दिन के लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। सीएमआईई की रिपोर्ट कहती है कि बेरोजगारी 23 फीसदी पर पहुंच चुकी है, जबकि 8 फीसदी पर ही 45 साल का रिकॉर्ड टूट गया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री कृषि के साथ-साथ कारखानों और माल के ट्रांसपोर्ट को छूट दे सकते हैं। 

कोरोना को लेकर तीन बार देश को कर चुके हैं संबोधित 

19 मार्चः  प्रधानमंत्री ने 19 मार्च को देश को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की बात कही थी। इस दिन देशभर में सबकुछ बंद रहा। शाम को लोगों ने घरों के अंदर से ही कोरोना फाइटर्स का ताली और थाली बजाकर आभार जताया था। पीएम ने साफ किया था कि जनता द्वारा जनता पर ही कर्फ्यू 

24 मार्चः पीएम मोदी ने 24 मार्च को कोरोना को लेकर दूसरी बार देश को संबोधित किया और कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 25 मार्च से 14 अप्रैल तक देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लोग घरों में रहने की लक्ष्मण रेखा का पालन करें।

3 अप्रैलः प्रधानमंत्री मोदी ने 3 अप्रैल को एक वीडियो संदेश जारी किया था। इसमें लोगों से 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद कर दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की लाइट जलाकर एकजुटता दिखाने की अपील की थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि जान है जहान है और दोनों को बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी है। 

Share this article
click me!