SIR के बीच बंगाल में PM मोदी की रैली: नहीं हो पाई हेलीकॉप्टर लैंडिंग, कोलकाता लौटा! जानिए क्यों?

Published : Dec 20, 2025, 01:37 PM IST
pm modi first rally bengal sir roll helicopter landing failed election bugle

सार

PM Modi Helicopter Returned Kolkata: SIR वोटर लिस्ट जारी होने के बाद PM मोदी का बंगाल में पहला दौरा कोहरे की वजह से बाधित रहा। हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया, रैली वर्चुअल होने की संभावना है। BJP-TMC टकराव और चुनावी संकेतों से सियासत गरमाई। 

PM Modi West Bengal Rally: पश्चिम बंगाल में SIR वोटर लिस्ट पब्लिश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला दौरा है और बीते पांच महीनों में तीसरी बार वे राज्य पहुंचे हैं। ऐसे समय में, जब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और वोटर लिस्ट को लेकर सियासत गरमाई हुई है, PM मोदी का बंगाल आना सिर्फ एक दौरा नहीं बल्कि राजनीतिक संकेत माना जा रहा है। BJP इसे चुनावी बिगुल के रूप में देख रही है, जबकि विपक्ष इसे रणनीतिक दबाव की तरह देख रहा है।

घना कोहरा या सियासी इशारा? क्यों नहीं उतर सका PM मोदी का हेलीकॉप्टर

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण पश्चिम बंगाल के ताहिरपुर हेलीपैड पर लैंड नहीं कर सका। चॉपर कुछ देर तक हेलीपैड के ऊपर मंडराता रहा, लेकिन हालात अनुकूल न होने पर उसे यू-टर्न लेकर कोलकाता एयरपोर्ट लौटना पड़ा। यह घटना तकनीकी जरूर थी, लेकिन इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।

क्या वर्चुअल संबोधन से बदलेगा रैली का असर?

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री की परिवर्तन संकल्प सभा को वर्चुअली संबोधित करने की संभावना जताई गई है। क्या वर्चुअल रैली भी उसी तरह चुनावी माहौल बना पाएगी, जैसा कि एक ग्राउंड रैली बनाती है? BJP के लिए यह रैली आगामी विधानसभा चुनावों की दिशा तय करने वाली मानी जा रही थी।

हाईवे प्रोजेक्ट और राजनीतिक रैली: डबल एजेंडा क्या बताता है?

PM मोदी के शेड्यूल में पहले हाईवे प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन का प्रशासनिक कार्यक्रम था, इसके बाद BJP की राजनीतिक रैली प्रस्तावित थी। इससे साफ संकेत मिलता है कि केंद्र सरकार जहां विकास को आगे रख रही है, वहीं BJP राजनीतिक संदेश भी एक साथ देना चाहती है।

TMC बनाम BJP: SIR वोटर लिस्ट विवाद ने क्यों बढ़ाई सियासी गर्मी?

PM मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) लगातार स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का विरोध कर रही है। TMC का आरोप है कि यह प्रक्रिया जल्दबाजी में की गई और इससे बड़ी संख्या में असली वोटर्स, खासकर शरणार्थी हिंदू, वोटिंग से बाहर हो सकते हैं।

58 लाख नाम हटे, 1.36 करोड़ एंट्री फ्लैग-क्या बदलेगा चुनावी गणित?

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के मुताबिक, 58,20,899 नाम हटाए गए, जिससे बंगाल में कुल वोटर्स की संख्या घटकर 7.08 करोड़ रह गई है। इसके अलावा, 1.36 करोड़ एंट्रीज़ को लॉजिकल गड़बड़ियों के लिए फ्लैग किया गया है और करीब 30 लाख वोटर्स अनमैप्ड कैटेगरी में हैं, जिन्हें अगले 45 दिनों में वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जा सकता है।

PM मोदी के TMC पर आरोप क्या चुनावी रणनीति का हिस्सा हैं?

PM मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा कि बंगाल के लोग केंद्र की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं, लेकिन TMC के कुशासन, लूट और धमकी से परेशान हैं। उन्होंने BJP को लोगों की उम्मीद बताया। साफ है कि यह बयान सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि चुनावी नैरेटिव सेट करने की कोशिश है।

क्या यह दौरा 2026 चुनाव की पटकथा लिख रहा है?

हेलीकॉप्टर भले न उतर पाया हो, लेकिन PM मोदी का संदेश, समय और मुद्दे—तीनों साफ संकेत देते हैं कि बंगाल की सियासत अब निर्णायक मोड़ पर है। आने वाले दिनों में SIR, वोटर लिस्ट और नागरिकता जैसे मुद्दे चुनाव के केंद्र में रह सकते हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Mob Lynching: केरल में छत्तीसगढ़ के मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, विचलित करने वाला है वीडियो
असम में राजधानी एक्सप्रेस से टकराकर 8 हाथियों की मौत, 5 कोंच पटरी से उतरे-जिम्मेदार कौन?