वाराणसी, उत्तर प्रदेश — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र काशी से देश को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा — “आज वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनें भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव तैयार कर रही हैं। वंदे भारत भारतीयों की, भारतीयों द्वारा, भारतीयों के लिए बनाई गई ट्रेन है।” पीएम मोदी ने बताया कि नई तकनीक और आधुनिक सुविधाओं से लैस ये ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों को तेज़ी और सुविधा से जोड़ेंगी। यह भारत के आत्मनिर्भर रेलवे मिशन की दिशा में एक बड़ा कदम है। देखिए — काशी से चली वंदे भारत की गर्व भरी कहानी