
नई दिल्ली. मंगलवार को देशभर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Milad un Nabi) धूमधाम से मनाई जा रही है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM modi) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- राष्ट्रवासियों को पावन पर्व की बधाई दी है। उन्होंने कहा- 'मिलाद-उन-नबी की बधाई। चारों ओर शांति और समृद्धि हो। दया और भाईचारा हमेशा कायम रहें। ईद मुबारक!'
पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति ने भी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है- पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन, ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद देता हूं। आइए, हम सब पैगम्बर मुहम्मद के जीवन से प्रेरणा लेकर, समाज की खुशहाली के लिए और देश में सुख शांति बनाए रखने हेतु कार्य करें।'
कुरान की करते हैं इबादत
आपको बता दें कि हर साल ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार पैगम्बर साहब के जन्मदिवस के तौर पर मनाया जाता है। आज के दिन मुस्लिम लोग अपने घरों को विशेष तौर पर सजाते हैं और पकवान बनाते हैं तो वहीं आज कुरान की भी इबादत की जाती है।
इसे भी पढ़ें- ओवैसी ने कहा- कश्मीर में सेना मर रही और हम पाक के साथ T-20 खेलेंगे, चीन के डर से चाय में भी चीनी मोदी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.