नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से PM मोदी ने की पहली बातचीत, दिया ये खास संदेश

Published : Sep 18, 2025, 01:08 PM ISTUpdated : Sep 18, 2025, 01:27 PM IST
PM modi First Talks With Sushila Karki

सार

PM modi First Talks With Sushila Karki: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से पहली बार बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने नेपाल में हाल ही में हुई जनहानि पर संवेदना जताई।

PM modi First Talks With Sushila Karki: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से पहली बार फोन पर बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने हाल ही में नेपाल में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया और वहां शांति बहाल करने के प्रयासों में भारत की तरफ से मदद करने का आश्वासन दिया।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्पट शेयर करते हुए लिखा, "नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से बातचीत की। हाल ही में हुई जनहानि पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और नेपाल में शांति और स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों के लिए भारत के अटूट समर्थन को दोहराया। साथ ही, मैंने उन्हें और नेपाल की जनता को उनके राष्ट्रीय दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।"

 


नेपाल के राष्ट्रीय दिवस पर दी शुभकामनाएं

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के राष्ट्रीय दिवस (17 सितंबर) पर प्रधानमंत्री सुशीला कार्की और वहां की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में भारत-नेपाल संबंध और भी मजबूत होंगे। शांति और विकास की साझी राह पीएम मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल मिलकर पूरे क्षेत्र में शांति, स्थिरता और विकास को नई दिशा दे सकते हैं। उन्होंने भविष्य में दोनों देशों के बीच और अधिक गहरा सहयोग और मजबूत साझेदारी की उम्मीद भी जताई।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Presidential Suite: वो कमरा जहां पुतिन ठहरें, जानें क्यों है ये टॉप-सीक्रेट रूम
इंडिगो संकट के बीच यात्रियों के लिए गुड न्यूज या नया संकट? DGCA ने लिया चौंकाने वाला फैसला