Tokyo Olympics में भारत का गौरव बढ़ाने वाले दल के साथ मोदी ने की 'चाय पर चर्चा'

Tokyo Olympics 2020 टीम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चाय-नाश्ते पर चर्चा की। यह मुलाकात पीएम हाउस 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई।

नई दिल्ली. Tokyo Olympics 2020 में भारत का गौरव बढ़ाने वाली टीम के साथ मोदी ने चाय-नाश्ते पर चर्चा की। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुआ। बता दें कि ओलंपिक टीम को 15 अगस्त के दिन लाल किले पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भी बुलाया गया था। आज पीएम मोदी ने नाश्ते के लिए ओलंपिक दल की खुद मेजबानी की।

मोदी मंगलवार को पैरा ओलंपिक के खिलाड़ियों से चर्चा करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये टोक्यो में होने जा रहे पैरा ओलंपिक (Paralympics) में शामिल होने जा रहे 9 अलग-अलग खेलों के 54 पैरा एथलीट से चर्चा करेंगे। इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। पैरा ओलंपिक 24 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगा। 

Latest Videos

15 अगस्त पर बोले थे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) भाषण में टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का नाम रोशन करने वाले एथलीट्स की सराहना करते हुए कहा था कि देश को गौरवान्वित करने के लिए उन पर गर्व है और उनकी उपलब्धि ने भविष्य की पीढ़ी को प्रेरित किया है। पीएम ने अपने भाषण में कहा था कि 'टोक्यो ओलंपिक में जिन एथलीटों ने हमें गौरवान्वित किया है, वे आज यहां हमारे बीच हैं। मैं राष्ट्र से आज उनकी उपलब्धि की सराहना करने का आग्रह करता हूं। उन्होंने न केवल हमारा दिल जीता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित किया है।'

बता दें कि 15 अगस्त को 'आजादी का अमृत महोत्सव' में टोक्यो ओलंपिक में ट्रैक और फील्ड में भारत के पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) समेत 32 ओलंपिक विजेताओं को बुलाया गया था। इसके साथ-साथ भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के दो अधिकारियों को भी रेड फोर्ट में 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। उनके अलावा लाल किले के प्राचीर के सामने ज्ञान पथ की शोभा बढ़ाने के लिए लगभग 240 ओलंपियन, सहयोगी स्टाफ, साई और खेल महासंघ के अधिकारी भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें
75th Independence Day: नए भारत की ऊंची उड़ान के लिए लालकिले की प्राचीर से PM Modi के 10 संकल्प
75th Independence day: लाल किले से PM Modi का एनर्जी इंडिपेंडेंट इंडिया के लिए नेशनल हाइड्रोजन मिशन का ऐलान
75th Independence day: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का 75 वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, जानिए कौन शहर जुड़ेंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti