UN में योग के बाद PM मोदी ने बच्चे को गले लगा कर किया दुलार, जानें Modi के संबोधन की 7 बड़ी बातें

विश्व योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र (UN) के योगा कार्यक्रम का नेतृत्व किया। योग के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक बच्चे को गले लगाकर दुलार किया।

PM Modi in UN Yoga Programme: विश्व योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र (UN) के योगा कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इस दौरान मोदी ने सबसे पहले योगा में हिस्सा लेने आए लोगों को संबोधित किया। मोदी ने अपने भाषण में कहा- योग का अर्थ है जोड़ना। इतने सारे देशों के प्रतिनिधि और आप लोग यहां एक साथ आए, ये भी एक योग ही है।

योग के बाद मोदी ने बच्चे को गले लगा कर किया दुलार

Latest Videos

योग के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक बच्चे को गले लगाकर दुलार किया। पीएम ने योग करने वाले बच्चों से मुलाकात की और काफी देर तक मंच पर ही उनसे बातचीत करते रहे।

हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गैरी ने भी किया योग

UN में पीएम मोदी के साथ हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर रिचर्ड गैरी ने भी योग आसन किया। इस दौरान वो पीएम मोदी के बगल में ही बैठे नजर आए। योग करने के बाद उन्होंने कहा कि मोदी भारतीय संस्कृति से आते हैं। उनका वैश्विक भाईचारे का संदेश हमें बार-बार सुनना चाहिए। वहीं, संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस की मॉडरेटर डेनिस स्कॉटो ने कहा- हमारे लिए ये एक अद्भुत दिन है। मैं पीएम मोदी को इंट्रोड्यूस करने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं।

UN के योगा कार्यक्रम में PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

1- योग भारत की पुरानी संस्कृति है और ये भारत से ही पूरी दुनिया में आया। लेकिन इस पर किसी का कॉपीराइट या रॉयल्टी नहीं है।

2- योग को घर के भीतर, बाहर, ड्यूटी के दौरान या कहीं भी किया जा सकता है। योग अकेले या फिर ग्रुप में भी कर सकते हैं।

3- योग जीवन जीने का तरीका है। इसके साथ एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य का हिस्सा बनें।

4- योग फ्लेक्सिबल है। ये सभी संस्कृतियों के लिए बराबर है। योग ने दुनिया को शांति से रहने का तरीका सिखाता है।

5- पिछले साल भारत के इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स (मोटे अनाज) को लेकर पूरी दुनिया एक साथ आई थी। आज योग के लिए एक बार फिर पूरी दुनिया को साथ देख अच्छा लग रहा है।

6- पीएम मोदी ने कहा- 9 साल पहले 21 जून को UN में मैंने ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। और आज पूरी दुनिया इसे मना रही है।

7- योग कार्यक्रम शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने UN के लॉन में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं।

वॉशिंगटन रवाना होने से पहले होटल के बाहर लोगों से मिले मोदी

न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन रवाना होने से पहले PM मोदी ने होटल के बाहर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों के चेहरे पर मोदी से मिलने का उत्साह साफ झलक रहा था।

ये भी देखें : 

UN में योग से पहले हुआ ऊँ का उच्चारण, कार्यक्रम में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड; जानें मोदी ने किए कौन-कौन से योगासन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025