PM Modi In J&K:'न ही जम्मू-कश्मीर और दिल्ली सरकार को शैक्षणिक संस्थान विकसित करने में विश्वास', J&K में उद्घाटन से पहले PM मोदी की पुरानी वीडियो वायरल

PM मोदी की एक पुरानी वीडियो सामने आई है, जिसमें वो दिसंबर 2013 में अपनी ललकार रैली के दौरान तत्कालीन सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि न तो जम्मू-कश्मीर सरकार और न ही दिल्ली सरकार को जम्मू-कश्मीर में शैक्षणिक संस्थान विकसित करने में विश्वास है!”

पीएम मोदी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार (20 फरवरी) को जम्मू दौरे पर जाएंगे, जहां वो 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से शामिल हैं। वहीं जम्मू के लोगों को IIT और IIM का भी तोहफा देने वाले हैं।

हालांकि, इसी बीच पीएम मोदी की एक पुरानी वीडियो सामने आई है, जिसमें वो दिसंबर 2013 में अपनी ललकार रैली के दौरान तत्कालीन सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि क्या जम्मू में आईआईटी और आईआईएम नहीं होना चाहिए? क्या यहां के युवा पढ़-लिखकर दुनिया में नाम नहीं कमा सकते।? लेकिन न तो जम्मू-कश्मीर सरकार और न ही दिल्ली सरकार को जम्मू-कश्मीर में शैक्षणिक संस्थान विकसित करने में विश्वास है!” उस वक्त 2013 में जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने न केवल जम्मू-कश्मीर के लोगों से शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों की आकांक्षा करने का आग्रह किया, बल्कि उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि ये वास्तविकता बनें।

Latest Videos

 

 

ये भी पढ़ें: PM Modi Jammu Visit: आज PM मोदी जम्मू में 30,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं को करेंगे लॉन्च, 13,375 करोड़ रुपये राष्ट्र के नाम करेंगे समर्पित

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute