PM Modi In J&K:'न ही जम्मू-कश्मीर और दिल्ली सरकार को शैक्षणिक संस्थान विकसित करने में विश्वास', J&K में उद्घाटन से पहले PM मोदी की पुरानी वीडियो वायरल

Published : Feb 20, 2024, 10:26 AM ISTUpdated : Feb 20, 2024, 12:50 PM IST
PM Modi Jammu

सार

PM मोदी की एक पुरानी वीडियो सामने आई है, जिसमें वो दिसंबर 2013 में अपनी ललकार रैली के दौरान तत्कालीन सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि न तो जम्मू-कश्मीर सरकार और न ही दिल्ली सरकार को जम्मू-कश्मीर में शैक्षणिक संस्थान विकसित करने में विश्वास है!”

पीएम मोदी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार (20 फरवरी) को जम्मू दौरे पर जाएंगे, जहां वो 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से शामिल हैं। वहीं जम्मू के लोगों को IIT और IIM का भी तोहफा देने वाले हैं।

हालांकि, इसी बीच पीएम मोदी की एक पुरानी वीडियो सामने आई है, जिसमें वो दिसंबर 2013 में अपनी ललकार रैली के दौरान तत्कालीन सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि क्या जम्मू में आईआईटी और आईआईएम नहीं होना चाहिए? क्या यहां के युवा पढ़-लिखकर दुनिया में नाम नहीं कमा सकते।? लेकिन न तो जम्मू-कश्मीर सरकार और न ही दिल्ली सरकार को जम्मू-कश्मीर में शैक्षणिक संस्थान विकसित करने में विश्वास है!” उस वक्त 2013 में जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने न केवल जम्मू-कश्मीर के लोगों से शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों की आकांक्षा करने का आग्रह किया, बल्कि उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि ये वास्तविकता बनें।

 

 

ये भी पढ़ें: PM Modi Jammu Visit: आज PM मोदी जम्मू में 30,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं को करेंगे लॉन्च, 13,375 करोड़ रुपये राष्ट्र के नाम करेंगे समर्पित

PREV

Recommended Stories

NDA सांसदों को पीएम मोदी की स्पेशल दावत: ट्रैफिक न हो इसलिए बसों से आए, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...