नए संसद भवन का हुआ उद्घाटन: दो फेज में कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्रिमंडल शामिल- ये है शेड्यूल?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नए संसद भवन का उद्घाटन (New Parliament House Inaugurated) कर दिया है। देश को नया संसद भवन समर्पित करने के बाद पीएम मोदी ने लोकसभा में सेंगोल स्थापित किया।

 

Manoj Kumar | Published : May 28, 2023 4:07 AM IST / Updated: May 28 2023, 09:38 AM IST

New Parliament House Inaugurated. पीएम मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया और इसे देश को समर्पित कर दिया है। तमिलनाडु से आए अधीनम् संतों से आशीर्वाद लेकर पीएम मोदी ने लोकसभा में सेंगोल की स्थापना की। इसके बाद नए संसद भवन के निर्माण में शामिल रहे श्रमजीवियों का सम्मान किया। उद्घाटन का दूसरा फेज दोपहर में शेड्यूल है, जिसमें पूरा केंद्रीय मंत्रिमंडल शामिल है।

ये रही नए संसद भवन के उद्घाटन की टाइमलाइन

नए संसद भवन उद्घाटन में 25 दल शामिल

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में देश के 25 राजनैतिक दल शामिल हो रहे हैं। जबकि करीब 21 दलों ने बॉयकाट का निर्णय लिया है। बीजू जनता दल, शिरोमणि अकाली दल, बहुजन समाज पार्टी, जनता दल सेक्युलर, तेलगु देशम पार्टी और वाईएसआरसीपी शामिल हैं। जबकि 21 दलों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया है।

उद्घाटन समारोह में ये दिग्गज भी शामिल

नए संसद भवन के चीफ आर्किटेक्ट बिमल पटेल, नए संसद भवन का निर्माण करने वाली कंपनी टाटा के मालिक और प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को निमंत्रित किया गया है। इसके अलावा कई फिल्मी सितारे, स्टार खिलाड़ियों सहित देश की प्रमुख हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है।

यह भी पढ़ें

New Parliament House Inaugurated: नए संसद के निर्माण से जुड़ श्रमजीवियों का सम्मान, पीएम मोदी ने किया सम्मानित- देखें वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!