सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई 2023 दिन रविवार को सुबह 7.30 बजे नए संसद भवन का उद्घाटन किया। नया संसद भवन देश को समर्पित किया। इसके बाद सेंगोल की पूजा-अर्चना की गई।

PM Modi Honor's Shramjeevis: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद लोकसभा कक्ष में स्पीकर के आसन के पास सेंगोल की विधि-विधान से स्थापना की गई। फिर प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण से जुड़े श्रमजीवियों को सम्मानित किया। पीएम मोदी ने श्रमजीवियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान श्रमजीवियों की खुशी देखने लायक रही है। ऐसे नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि किसी इमारत के निर्माण के बाद उसके श्रमिकों को सम्मानित किया जाए। जिस वक्त पीएम मोदी श्रमिकों को सम्मानित कर रहे थे, उस वक्त उनके नाम और उनके काम की तारीफ भी होती रही।

 

 

60,000 श्रमिकों ने किया नए संसद भवन का निर्माण

नए संसद भवन के निर्माण में करीब 60,000 श्रमिकों ने पसीना बहाया है। पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी और 28 मई 2023 को पीएम मोदी इसे देश के नाम समर्पित कर दिया। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति के मैसेज के बाद वहां मौजूद सभी अतिथियों को ऑडियो-वीडियो शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएगी। यह फिल्म नए संसद भवन के निर्माण की पूरी प्रक्रिया पर आधारित रहेगी। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का भाषण होगा। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष के भाषण का स्लॉट भी रखा गया है। हालांकि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेने वाले हैं क्योंकि कांग्रेस सहित कई दलों ने उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार का निर्णय लिया है।

सेंगोल बना नए भारत की पहचान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानि 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इसी कार्यक्रम में ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के सेंगोल को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के बगल में स्थापित किया गया। केंद्रीय गृहमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु से आए अधीनम् के संतों से आशीर्वाद लेकर सेंगोल की स्थापना की। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे। आजादी के अमृत काल में सेंगोल को नेशनल सिंबल की तरह स्वीकार किया गया है। 

यह भी पढ़ें

PM Modi Installs Sengol: साष्टांग दंडवत कर पीएम मोदी ने लोकसभा में स्थापित किया 'सेंगोल'- देखें वीडियो