'ममता बनर्जी की TMC सरकार स्कीम को स्कैम में बदलने में मास्टर,' पीएम मोदी का बंगाल की रूलिंग पार्टी पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन राज्यों के दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से की। उन्होंने यहां 15,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और मटुआ बेल्ट को संबोधित कर रहे हैं।

sourav kumar | Published : Mar 2, 2024 6:01 AM IST / Updated: Mar 02 2024, 01:38 PM IST

PM नरेंद्र मोदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन राज्यों के दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से की। उन्होंने यहां 15,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और मटुआ बेल्ट को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उनको देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। PM मोदी ने रोड शो भी किया और मैदान में मौजूद सारे लोगों को अभिवादन स्वीकार किया। 

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि TMC के लिए बंगाल का विकास नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद उसकी प्राथमिकता है। TMCका मतलब निराशा, वंशवाद, भ्रष्टाचार है।पीएम मोदी ने कृष्णानगर में अपने संबोधन के दौरान टीएमसी सरकार की आलोचना की। उन्होंने संदेशखाली मामले पर भी ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यहां के अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब गिरफ्तार होना है। संदेशखाली मामले पर मोदी ने कहा कि बंगाल की नारी शक्ति दुर्गा बन कर खड़ी हो गई इसलिए आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका।

पीएम मोदी ने कल बंगाल के दौरे में कहा, "लूट की अनुमति नहीं देने के कारण मैं दुश्मन बन गया हूं, लेकिन मैं लोगों की मेहनत की कमाई को लूटने की अनुमति नहीं दे सकता। मैं वादा करता हूं और इसकी गारंटी देता हूं।" आपके पैसे वापस लौटाए जाएंगे। इससे मोदी नहीं डरेगा। मैं महिलाओं, युवाओं और गरीबों को वचन देता हूं कि उनका पैसा वापस आएगा। ये मेरी गारंटी है।"

PM मोदी ने टीएमसी सरकार को जमकर लताड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से ममता बनर्जी के टीएमसी सरकार को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि टीएमसी बंगाल के लोगों को गरीब बनाए रखना चाहती है ताकि उनकी राजनीति लंबी चल सके। टीएमसी सरकार ने मनरेगा का पैसा लूट लिया है।उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी ने ऐसे लोगों के फर्जी कार्ड बनाए जिनका जन्म भी नहीं हुआ है था।

TMC ने बंगाल की छवि खराब की है-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बंगाल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि TMC ने बंगाल की छवि खराब की है। यह हर योजना को घोटाले में बदल देता है। ये लोग स्कीम को स्कैम में बदल देते हैं। इन्होंने ऐसा करने में मास्टरी हासिल की है। वे हमारी योजनाओं पर स्टीकर लगा देते हैं और उसे अपना बताते हैं।वे गरीबों से छीनने से पहले नहीं हिचकिचाते। इस दौरान मोदी ने बंगाल की जनता से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की भी अपील की और कहा कि बंगाल की सभी 42 सीटों पर कमल खिलेगा।

 

ये भी पढ़ें: मोदी की गारंटी: आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन जुड़े 56.67 करोड़ लोग, पढ़ें पूरी जानकारी

Share this article
click me!