Watch Video: केरल में गरजे PM मोदी-'हमने 9 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला-कांग्रेस 5 दशक तक देती रही गरीबी हटाओ का नारा'

केरल के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि में करीब 4,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। इससे पहले उन्होंने त्रिशूर के दो प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन-पूजन कियाय।

 

PM Modi Kerala. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल को 4,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। कोच्चि में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया है। इससे पहले उन्होंने त्रिशूर के गुरूवयूर मंदिर और रामास्वामी मंदिर में दर्शन पूजन किया। त्रिशूर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। दर्शन पूजन के बाद पीएम सीधे कोच्चि पहुंचे और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की आधारशिला रखी। इसके बाद उन्होंने शक्ति केंद्र प्रभारियों के सम्मेलन में हिस्सा लिया और कार्यक्रम को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा

Latest Videos

प्रधानमंत्री ने कोच्चि रैली के दौरान कहा कि केरल के लोगों का प्यार और समर्थन मुझे प्रेरित करता है। आज सबसे पहले मैं भगवान गुरुवायुरप्पन का आशीर्वाद लेने के लिए गुरुवायुर मंदिर गया और मंदिर के बाहर हजारों लोग मुझे आशीर्वाद देने के लिए एकत्र हुए। मैं आपके सामने सिर झुकाता हूं। जो लोग राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान भी भारत की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं की पीढ़ियों ने केरल में भाजपा का झंडा ऊंचा रखा है। आज भाजपा जन-जन की पार्टी बन गयी है। यह एकमात्र पार्टी है जिसके पास तेज विकास का ट्रैक रिकॉर्ड और भविष्य के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण है।

 

 

पीएम मोदी ने कहा-हमने सही रास्ता चुना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काह कि गरीब, महिला, युवा और किसान ये चार श्रेणियां हैं जिनका सशक्तिकरण विकसित भारत की नींव रखेगा। यह केवल भाजपा है जो इन लोगों के कल्याण को प्राथमिकता देती है। भाजपा की पारदर्शी नीतियों के सकारात्मक परिणाम साफ दिखाई दे रहे हैं। हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि महज 9 साल में ही 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं। जबकि कांग्रेस ने पांच दशक तक सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया। यह दर्शाता है कि विकसित भारत के लिए हमने जो रास्ता चुना है वह सही है।

यह भी पढ़ें

गुरूवयूर मंदिर में सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल हुए PM मोदी, नवदंपति को दीं शुभकामनाएं

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News