दीपिका-सानिया मिर्जा सहित 15 खिलाड़ियों से PM मोदी ने की बात-बढ़ाया हौंसला, कइयों ने शेयर किए रोचक किस्से

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाडि़यों से बातचीत की। पीएम ने कहा- आप में डेडीकेशन, कमिटमेंट, डिटरमिनेशन सबकुछ है, यही न्यू इंडिया की पहचान है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों से इंटरैक्ट कर उनका हौसला बढ़ाया। पीएम ने बातचीत के दौरान दोस्ताना माहौल बनाए रखा। उन्होंने दीपिका कुमारी से लेकर सानिया मिर्जा तक से बातचीत की। पीएम ने ओलंपिक टीम के सदस्यों के साथ खिलाड़ियों के माता-पिता से भी बातचीत की। साथ ही, देश को भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने की अपील की।

पीएम मोदी और प्लेयर्स के बीच इंटरैक्शन के पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय ओलंपिक संघ ने ओलंपिक खेलने गई टीम के प्रयासों, सरकार के प्रोत्साहन और आईओए की पहल के बारे में जानकारी दी।

Latest Videos

पीएम मोदी ने दिया संदेश, आप देश का झंड़ा बुलंद करते हैं-देश का भी आपके प्रति दायित्व

पीएम मोदी ने कहा- आज हमारी वर्चुअल बातचीत हुई है। बहुत अच्छा लगा लेकिन और अच्छा लगता कि आप हमारे यहां घर पर मिलते लेकिन आने पर जरूर मुलाकात होगी। उन्होंने कहा- काेरोना ने बहुत बदल दिया है, खेलने का तरीका भी बदल रहा है। बातचीत करने के बाद देश को भी पता चला कि आपने ओलंपिक में जाने के लिए कितना संघर्ष किया। इतना ही नहीं, यह जानकार बहुत अच्छा लग रहा कि पूरा देश आपके लिए चीयर्स कर रहा है। मैं भी आपको अपनी ओर से शुभकामनाएं दे रहा। उन्होंने देश के लोगों से अपील की कि सभी लोग नमो एप पर भी जाकर अपने चहेते प्लेयर्स को शुभकामना दे सकते हैं। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए पीएम ने कहा- आपमें डेडीकेशन, कमिटमेंट, डिटरमिनेशन सबकुछ है, यह न्यू इंडिया की पहचान है। आप सब टीम इंडिया का हिस्सा हैं। आप देश के लिए खेलने जा रहे हैं। आप इस बात के साक्षी हैं कि देश नई सोच और अप्रोच के साथ आपके साथ किस तरह खड़ा है। आप खुलकर खेलें, बिना किसी दबाव के खेलें।

उन्होंने कहा- आप देश के लिए पसीना बहाते हैं। देश का झंड़ा ढोते हैं तो देश का भी दायित्व है कि आपकी मदद करे। यह खेलो इंडिया जैसे अभियान की देन है कि देश के कोने-कोने से प्रतिभाएं सामने आई हैं। आज पहली बार इतनी संख्या में खिलाड़ी ओलंपिक में पहुंचे हैं।         

दीपिका ने पीएम से बातचीत में बताई संघर्षाें की कहानी, प्रवीण जाधव ने बताया क्यों बने तीरंदाज

#पीएम ने सबसे पहले दीपिका कुमारी से बात की। उनसे बचपन के संघर्ष के बारे में पूछा। उन्होंने सवाल पूछा- आपसे बहुत अपेक्षाएं हैं। आप खेल में बेहतर करने और लोगों की अपेक्षाओं पर संतुलन कैसे बना रही?

#तीरंदाज प्रवीण जाधव से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा- आपके संघर्षाें के बारे में पता किया हूं। प्रवीण ने बताया- मैं खेलों में आगे बढ़ने के लिए मेहनत नहीं करता ताे घर जाकर मजदूरी करना पड़ता। शारीरिक रूप से थोड़ा कमजोर था, इसलिए कोच ने मुझे तीरंदाजी की तरफ जाने का सुझाव दिया। 

इंजरी के बाद कैसे ओलंपिक के लिए तैयार किया,नीरज चोपड़ा ने साझा की जानकारी

#पीएम से बातचीत में नीरज चोपड़ा ने बताया- कैसे इंजरी के बाद भी उनके जहन में खेल ही रहा। वह किस तरह टाइम मैनेजमेंट कर इंजरी के बाद प्रैक्टिस पर सारा ध्यान लगाया। पीएम ने कहा- आप अपने खेल पर सारा ध्यान दीजिए, बिना किसी दबाव में आए आप बेहतर करेंगे।

#दुत्तीचंद ने पीएम मोदी से प्रैक्टिस और निजी जीवन के संघर्षाें पर बातचीत की। पीएम ने उन्हें प्रोत्साहित करने के साथ बिना किसी दबाव में बेस्ट देने की सलाह दी।

पिता के निधन के बाद टूट गए थे आशीष कुमार, बताया कैसे परिवार ने बढ़ाया हौसला, मोदी ने दिया तेंदुलकर का उदाहरण

#बाक्सर आशीष कुमार ने ओलंपिक की तैयारियों के पहले अपने पिता के निधन से हुए मानसिक तनाव के बारे में बात साझा की है। उन्होंने पीएम को बताया कि पिता के निधन के बाद वह टूट चुके थे लेकिन परिवार के लोगों ने संभाला। सबने ढाढस बंधाया और कहा- तुमको पिता के सपनों को साकार करना है। पीएम ने आशीष का हौसला बढ़ाते हुए सचिन तेंदुलकर का जिक्र किया, बताया कि वह भी पिता के निधन के बाद मैदान में उतरे और बेस्ट दिया।

#मैरीकॉम ने कहा-वह देश के लिए खेल रही हैं। पीएम ने पूछा- उनका फेवरेट पंच और फेवरेट प्लेयर कौन है। मैरीकॉम ने मोहम्मद अली का नाम बताया।

जब पीएम ने सिंधु से कहा-अच्छा खेलकर आईए तो साथ खाएंगे आईसक्रीम

#पीवी संधु ने प्रैक्टिस से जुड़ी बातें साझा की। पीएम मोदी ने उनके आइसक्रीम के प्रति दीवानगी के बारे में भी पूछा। उन्होंने संधु के माता-पिता से भी बातचीत की। शुभकामना देते हुए हंसी-हंसी में पीएम ने कहा कि आप अच्छा खेलकर आइए, हम साथ आईसक्रीम खाएंगे।

#गुजरात की रहने वाली शूटिंग प्लेयर एला से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने अपने विधायक कार्यकाल को याद किया। उन्होंने बताया कि कितना अच्छा लग रहा है कि मेरे क्षेत्र की एक छोटी बच्ची जिसे मैं खेलते हुए देखा वो आज ओलंपिक में पहुंच गई। एला ने बताया- माता-पिता ने किस तरह सपोर्ट किया। गुजरात खेल विभाग ने बहुत मदद की। ग्रेजुएशन की छात्रा एला से पीएम ने पूछा- कैसे खेल और पढ़ाई मैनेज करती हो, उन्होंने जवाब दिया- कॉलेज बहुत सपोर्ट करता है। स्पेशल एग्जाम मेरे लिए अरेंज कर देता है।

#सौरभ ने बताया- वह मेडिटेशन करते हैं। पीएम ने पूछा जब दोस्त यार आपके साथ सेल्फी के लिए आते तो कैसा लगता। उन्होंने बताया- बहुत अच्छा लगता है। 

पीएम ने पूछा कितना बदल गया है खेल तो शरथ बोले-अब प्रोफेशनलिज्म आ गया है, यह एक सुखद बात

#टेबुल टेनिस प्लेयर शरथ कमल ने खेलों में आए बदलाव के बारे में बताया कि 2006 और आज की तारीख में बहुत बदलाव आए हैं। पहले उतना प्रोफेशनल नहीं था खेल लेकिन अब इसमें प्रोफेशनलिज्म आ गया है, यह एक सुखद पहलू है।

#मनिका बत्रा से पीएम ने खेलने के दौरान गरीब बच्चों को खेलने के लिए हेल्प करने को लेकर पूछा। मनिका ने बताया- जब वह खेलने जाती तो देखती थी कि बहुत बच्चे हैं जो अभाव में रहने की वजह से खेल नहीं पाते। मैं ऐसे बच्चों की हेल्प करती हूं। इससे मेरे अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है। पीएम ने उनके डांस की तारीफ भी की। मनिका ने कहा- इससे मानसिक सुकून मिलता है।

सर, दुआ कीजिए कि हम लोग सफल हों और देश को निराश न करें हम सब

#विनेश फोगाट और उनके पिता से मोदी ने कुछ मजेदार सवाल भी किए। पीएम ने पूछा आप फोगाट परिवार से हैं। प्रेशर तो नहीं महसूस कर रहीं। उन्होंने कहा- प्रेशर तो है सर लेकिन उसको साबित भी तो करना है। उम्मीद जब लोगों की बढ़ती है तो हम खिलाड़ी बेहतर करने का प्रयास भी करते हैं। पीएम ने हंसते हुए पूछा- मेडल ला रही तो उन्होंने कहा- सर, हम सब प्रयास कर रहे, दिन रात इसी लिए मेहनत कर रहे, दुआ कीजिए कि हम लोग सफल हों और देश को निराश न करें। पिता से मोदी ने सवाल किया कि बेटियों को किस चक्की का आंटा खिलाते हैं। जवाब में उन्होंने कहा- खेत की मांटी, खेत की फसल और घर का दूध-दही। 

#तैराक साजन प्रकाश से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा- आप ओलंपिक के पहले ही रिकॉर्ड बना रहे। आगे भी आप ऐसे ही रिकॉर्ड बनाते रहें, इसके लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं।

#कोरोना संक्रमित हुए मनप्रीत सिंह ने बताया- आईसोलेशन के दौरान हम या हमारे साथी विरोधी टीम की रणनीतियां या उनके पुराने प्ले के बारे में जानकारी लेते। उनके वीडियाे देख अपनी कमियां तलाशते थे।

#पीएम ने सानिया मिर्जा से पूछा कि टेनिस के लिए क्या खूबियां होनी चाहिए। उन्होंने बताया- 25 साल पहले तो अधिक लोग नहीं खेलते थे लेकिन अब लोग आकर्षित हो रहे हैं। इसके लिए डेडीकेशन, मेहनत होना चाहिए। 

यह भी पढ़े: #Cheer4India: चहेते खिलाड़ियों को भेजें शुभकामना संदेश, इस वेबसाइट से सीधे पहुंचेगा भारत से मैसेज

 

इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympic में मेडल लाने वाले एथलीट्स को करोड़ों के कैश प्राइज का ऐलान, कोच को भी मिलेगा नकद इनाम 

पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम में युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल और राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक और लॉ मिनिस्टर किरण रिजिजू भी शामिल हुए। भारत के 126 खिलाड़ी 18 तरह के खेलों में हिस्सा लेंगे। यह किसी भी ओलंपिक में भारत भेजने वाला अब तक का सबसे बड़ा दल है। 18 तरह के खेल में 69 cumulative events में भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह भी देश के लिए अब तक का सबसे अधिक है।

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short