पीएमओ को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी बोले-मैं सत्ता के लिए न पैदा हुआ हूं और न पॉवर हासिल करने के लिए...

पीएमओ को पॉवर सेंटर की बजाय पीपुल्स पीएमओ बनाने पर जोर देते हुए कहा कि मेरा शुरू से ही प्रयास रहा है कि पीएमओ सेवा का प्रतिष्ठान और पीपुल्स पीएमओ बने।

Dheerendra Gopal | Published : Jun 10, 2024 11:26 AM IST / Updated: Jun 11 2024, 12:00 AM IST

PM Modi interaction with PMO officials: तीसरे टर्म के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार को नरेंद्र मोदी पीएमओ के अधिकारियों व कर्मचारियों से मुखातिब हुए। उन्होंने पीएमओ को पॉवर सेंटर की बजाय पीपुल्स पीएमओ बनाने पर जोर देते हुए कहा कि मेरा शुरू से ही प्रयास रहा है कि पीएमओ सेवा का प्रतिष्ठान और पीपुल्स पीएमओ बने। दस साल पहले हमारे देश में यह छवि बनी हुई थी कि पीएमओ एक शक्ति का केंद्र है। बहुत बड़ा पॉवर सेंटर है। मैं सत्ता के लिए न पैदा हुआ हूं और न शक्ति अर्जित करने के लिए सोचता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए पीएमओ शक्ति केंद्र बने, न मेरी कोई इच्छा है न मेरा रास्ता है।

 

Latest Videos

 

 

 

पीएमओ को कैटलिंग एजेंट के रूप में डेवलप किया

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब मैं प्रधानमंत्री बना तो पीएमओ को पॉवर सेंटर की बजाय कैटलिंग एजेंट के रूप में डेवलप करने की कोशिश की। वह कैटलिंग एजेंट जहां से उर्जा प्रसारित होती रहे। मेरी कोशिश रही है कि पीएमओ सेवा का अधिष्ठान होना चाहिए। मोदी पीएमओ नहीं हो सकता। मेरे दिल और दिमाग में सिवाय 140 करोड़ और कोई नहीं। मेरे लिए 140 करोड़ परमात्मा का रूप है। जब मैं पीएमओ में बैठकर कोई दस्तखत करता हूं या कोई योजना लागू करता हूं कि मुझे लगता है कि आज मैंने 140 करोड़ लोगों की चरणों में इस योजना के रूप में पुष्प चढ़ाया है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें:

Modi 3.0: जेपी नड्डा को हेल्थ, अश्विनी के पास रेल, शिवराज सिंह को मिला कृषि मंत्रालय, 72 मिनिस्टर्स के मंत्रालयों की पूरी लिस्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ