आज रामलला के दर्शन के साथ अयोध्या में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, रोड शो के साथ और भी शहरों में जनसभाएं

Published : May 05, 2024, 10:34 AM IST
pm moi ramlala1.jpg

सार

पीएम मोदी आज अयोध्या में राम लला के दर्शन करेंगे। राम मंदिर में दर्शन के बाद पीएम अयोध्या में रोड शो करेंगे। इससे पूर्व वह दोपहर करीब 3 बजे इटावा में जनसभा करेंगे उसके बाद धौरहरा में जनसभा को संबोधित करेंगे।  

नेशनल न्यूज। पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर रैली और जनसभाएं करेंगे। पीएम मोदी आज पहले इटावा में सभा करेंगे फिर धौरहरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह अयोध्यानगरी पहुंचेंगे। यहां राम लला का दर्शन पूजन करेंगे फिर भव्य रोड शो कर जनता के बीच जाएंगे। पीएम मोदी की अयोध्या यात्रा आज सबसे खास होगी।

पीएम के स्वागत में अयोध्या नगरी तैयार
पीएम मोदी आज शाम करीब 7 बजे अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन-पूजन करेंगे। पीएम के स्वागत में राम मंदिर के साथ पूरे अयोध्या नगरी को सजाया जा रहा है। मंदिर का भव्य शृंगार के साथ द्वार को फूलों से सजाया जा रहा है। पीएम के स्वागत के लिए पूरी अयोध्या नगरी में कार्यकर्ता भाजपा और पीएम मोदी के झंडे लिए अभी से चौराहों पर दिखाई देने लगे हैं। 

राम मंदिर उद्घाटन के बाद पहली बार अयोध्या आ रहे पीएम 
अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को हुआ था। पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की थी। राम मंदिर उद्घाटन के बाद ये पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं। पीएम मोदी रामलला के दर्शन करने के साथ अयोध्या में लोकसभा चुनाव को लेकर शाम को होने वाले भव्य रोड शो में शिरकत करेंगे। 

पढ़ें पीएम का राहुल पर पलटवार, कहा- मोदी के आंसू वे ही समझेंगे जिन्होंने गरीबी देखी है, चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले नहीं

अयोध्या-फैजाबाद सीट 20 मई को मतदान
अयोध्या-फैजाबाद सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है। लोकसभा सीट से यहां पर भाजपा ने लल्लू सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा प्रत्याशी की सीधी टक्कर यहां सपा-कांग्रेस गठबंधन के कैंडिडेट अवधेश प्रताप से होनी है। वहीं बसपा ने ब्राह्मण चेहरे को तरजीह देते हुए सच्चिदानंद पांडेय को मैदान में उतारा है।

पीएम मोदी का ये है कार्यक्रम
पीएम मोदी आज दोपहर 2.45 बजे इटावा पहुंचेंगे। यहा वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद करीब 4.45 बजे वह धौरहरा में जनसभा करेंगे। यहां सभा के बाद वह 7 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और राम मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। फिर वहां से वह अयोध्या में लोकसभा चुनाव को लेकर रोडशो करेंगे। 

PREV

Recommended Stories

मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल
Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री