जम्मू-कश्मीर में जहां कुछ ही देर बाद होने वाली है पीएम मोदी की रैली, वहां से 12 किमी दूर खेत में मिला विस्फोटक

पीएम मोदी का यह कार्यक्रम जिस सांबा में होने जा रहा है वह पाकिस्तान के बेहद करीब है। सीमा से उसकी दूरी 10 किलोमीटर के आसपास है। यहीं से पीएम मोदी राष्ट्रवाद, विकास, लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर संदेश दे सकते हैं। 

श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के दौरे से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। अब से कुछ ही घंटों बाद जिस पल्ली गांव में पीएम मोदी की रैली होने वाली है, वहां से महज 12 किलोमीटर दूर ही एक खेत में विस्फोटक सामग्री मिली है। इस खबर के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बताया जा रहा है कि ये संदिग्ध विस्फोटक बिश्नाह के ललियाना गांव में मिला है। इसके बाद सांबा के पल्ली गांव में जहां पीएम मोदी कार्यक्रम होने वाला है, वहां की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है। रैली स्थल की बारीकी से सघन जांच की जा रही है। 

शनिवार को आतंकियों का एनकाउंटर
इससे पहले शनिवार को कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर हुआ था। पीएम मोदी की जम्मू यात्रा से पहले तीन दिन में आतंकियों के साथ मुठभेड़ की शनिवार को हुई चौथी घटना थी। 21 अप्रैल को कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बल के जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया था। 22 अप्रैल को जम्मू के सुंजवां और चड्ढा आर्मी कैंप के पास आतंकियों ने सुरक्षा बल के जवानों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की थी। आतंकियों द्वारा चलाई गई गोली लगने से CISF के एएसआई एसपी पटेल शहीद हो गए थे। इसके बाद हुए मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मारा गया था। चौथी घटना आज कुलगाम में हुई है।

Latest Videos

पंचायती राज दिवस पर संवाद
पीएम मोदी जम्मू में आर्टिकल 370 हटने के तीन साल बाद जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं। आज पंचायती राज दिवस भी है तो इस अवसर पर पीएम जम्मू के सांबा जिले (Samba) में होने वाले पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम से ही पीएम देशभर की ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान देशभर के पंचायत प्रतिनिधी के साथ उनका संवाद भी होगा। जिसमें पंच और सरपंच अपने अनुभव साझा करेंगे। इसके साथ ही बेहतरीन काम करन वाली पंचायतों को सम्मानित भी किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर को सौगात
इस दौरे पर पीएम मोदी जम्मू को कई सौगातें देंगे। 38,082 करोड़ रुपये के औघोगिक विकास प्रस्तावों की आधारशिला रखी जाएगी। इसके साथ ही पीएम दो हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे। जम्मू-श्रीनगर टनल के लोकार्पण के साथ ही कई अन्य विकासकार्यों का भी शिलान्यास किया जाएगा। पीएम इस दौरान दुबई से आए हुए इंवेस्टर्स के साथ खास मुलाकात करेंगे।

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा : पंचायती राज दिवस पर खोलेंगे सौगातों का पिटारा, ऐतिहासिक होगा दिन

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी की जम्मू यात्रा से एक दिन पहले कुलगाम में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को घेरा, 2 मारे गए


 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News