क्रिसमस प्रोग्राम में पीएम मोदी ने कहा-प्रभु येशु प्रेम और भाईचारा के प्रतीक

पीएम मोदी ने क्रिसमस पर कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस में शांति और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने जर्मनी में हुए हमले पर दुःख जताया और CBCI की 80वीं वर्षगांठ पर बधाई दी।

PM Modi in Christmas Programme: क्रिसमस की धूमधाम शुरू हो चुकी है। ईसाई समुदाय के सबसे बड़े त्योहार पर कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया ने कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत किया। क्रिसमस की बधाई देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह की शिक्षाएं प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का जश्न मनाती हैं। यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी इस भावना को और मजबूत बनाने के लिए काम करें। हालांकि जब हिंसा फैलाने और समाज में व्यवधान पैदा करने की कोशिश की जाती है तो मुझे बहुत दुख होता है। पीएम मोदी ने श्रीलंका और जर्मनी में क्रिसमस इवेंट्स के दौरान हुए हमलों पर दु:ख जताया।

कैथॉलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले हमने देखा कि जर्मनी में क्रिसमस बाजार में क्या हुआ। यह जरूरी है कि हम ऐसी चुनौतियों से लड़ने के लिए एक साथ आएं। क्रिसमस की खुशी के बीच, यह दिन हमारे लिए एक साथ आने का एक विशेष अवसर है, जो इसे हम सभी के लिए यादगार बनाता है।

Latest Videos

पवित्र बाइबल आशा को शक्ति और शांति का स्रोत मानती

उन्होंने कहा कि यह अवसर और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह CBCI की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ का प्रतीक है। मैं इस अवसर पर CBCI और इससे जुड़े सभी लोगों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। क्रिसमस और भी खास है क्योंकि आप जयंती वर्ष की शुरुआत कर रहे हैं जो आप सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस बार जयंती वर्ष के लिए आपने एक ऐसी थीम चुनी है जो आशा के इर्द-गिर्द घूमती है। पीएम मोदी ने कहा कि पवित्र बाइबल आशा को शक्ति और शांति का स्रोत मानती है।

पीएम ने कहा कि क्रिसमस की खुशियों में आप सबके साथ जुड़ने का ये अवसर ये दिन, हम सब के लिए यादगार रहने वाला है। कुछ ही हफ्ते पहले His Eminence Cardinal जॉर्ज कुवाकाड को His Holiness Pope Francis ने Cardinal की उपाधि से सम्मानित किया है। इस आयोजन में भारत सरकार ने केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के नेतृत्व में आधिकारिक रूप से एक हाई लेवल डेलिगेशन भेजा था। जब भारत का कोई बेटा, सफलता की इस ऊंचाई पर पहुंचता है तो पूरे देश को गर्व होना स्वाभाविक है। भारत की संतान, दुनिया में कहीं भी हो, किसी भी विपत्ति में हो, आज का भारत उन्हें हर संकट से बचाकर लाता है, इसे अपना कर्तव्य समझता है।

यह भी पढ़ें:

NHRC को मिला नया अध्यक्ष: रिटायर जस्टिस रामासुब्रमण्यन की नियुक्ति, जानें कौन हैं?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts