
NHRC new Chief: भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस वी.रामासुब्रमण्यनको राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। रिटायर जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा के एनएचआरसी प्रमुख पद का कार्यकाल खत्म होने के बाद रेगुलर अध्यक्ष कोई नियुक्त नहीं हो पाया था। रिटायर जस्टिस रामासुब्रमण्यन को तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है। सुप्रीम कोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान वह नोटबंदी, क्रिप्टोकरेंसी जैसे महत्वपूर्ण केसों में फैसला सुनाए थे। बीते 18 दिसंबर को एनएचआरसी चेयरपर्सन को नियुक्त करने वाली हाईपॉवर कमेटी ने मीटिंग कर नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगाई थी। इस कमेटी में पीएम मोदी के अलावा नेता प्रतिपक्ष भी शामिल थे।
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस वी.रामासुब्रमण्यन तमिलनाडु के मन्नारगुड़ी के रहने वाले हैं। उन्होंने रामकृष्ण मिशन विवेकानंद कॉलेज चेन्नई से केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन करने के बाद मद्रास लॉ कॉलेज से एलएलबी किया था। 1983 में उन्होंने वकालत की शुरुआत की। साल 2006 में उनको मद्रास हाईकोर्ट का एडिशनल जज नियुक्त किया गया था। 2009 को स्थायी जज बने। उन्होंने तेलंगाना हाईकोर्ट और हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी कार्य किया। जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यन को 2019 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया। साल 2023 में वह रिटायर हुए थे।
एनएचआरसी यानी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से पूर्व जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा 1 जून 2024 को अपना कार्यकाल पूरा कर लिए थे। उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद एनएचआरसी अध्यक्ष का पद खाली था। हालांकि, कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में एनएचआरसी की सदस्य विजया भारती सयानी कार्यभार संभाल रही थीं। जस्टिस (सेवानिवृत्त) मिश्रा को जून 2021 में एनएचआरसी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष का चयन करने के लिए बीते 18 अगस्त को चयन समिति ने मीटिंग की थी। मीटिंग, प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में की गई। इसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए। बताया जा रहा कि नए अध्यक्ष के लिए अन्य नामों के अलावा पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के नाम पर भी विचार किया गया। हालांकि, आधिकारिक रूप से यह पुष्टि नहीं हो सकी। दरअसल, पूर्व सीजेआई एच एल दत्तू और के जी बालकृष्णन अतीत में मानवाधिकार आयोग के मुखिया का पद संभाल चुके हैं।
एनएचआरसी नियमों के अनुसार, एनएचआरसी प्रेसिडेंट की सेलेक्शन कमेटी की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं जबकि लोकसभा स्पीकर, गृह मंत्री, लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष, राज्यसभा में विपक्ष के नेता, राज्यसभा के उपसभापति इसके सदस्य होते हैं।
यह भी पढ़ें:
पूजा खेडकर को नहीं मिली राहत, अग्रिम ज़मानत याचिका खारिज
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.