पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे कन्याकुमारी, भगवती अम्मन मंदिर में पूजा के बाद रॉक मेमोरियल में लगाएंगे ध्यान

प्रधानमंत्री मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा अर्चन किया। पीएम मोदी, भगवती अम्मन मंदिर में पूजा के बाद रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाएंगे।

PM Modi Kanyakumari visit: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग का प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुरुवार की शाम को कन्याकुमारी पहुंचे। 1 जून तक प्रधानमंत्री कन्याकुमारी में रहेंगे। यहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा अर्चन किया। पीएम मोदी, भगवती अम्मन मंदिर में पूजा के बाद रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाएंगे।

देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग का प्रचार गुरुवार 30 मई की शाम को थम गया। चुनाव अभियान खत्म करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा किया। इसके बाद वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे। यहां रॉक मेमोरियल को देखा। पीएम  मोदी 1 जून तक यहां रहेंगे। वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाएंगे। 1 जून को दोपहर तीन बजे के करीब महान कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का दर्शन कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

Latest Videos

विवेकानंद रॉक मेमोरियल के बारे में जानिए…

विवेकानंद रॉक मेमोरियल को कन्याकुमारी के समुद्र तट के पास बनाया गया है । इसका निर्माण समुद्र से बाहर निकले चट्टान पर हुआ है। उसके पास में ही तमिल संत तिरुवल्लुवर की अखंड प्रतिमा है। इस चट्टान को प्राचीन काल से ही पवित्र स्थान माना जाता रहा है। विवेकानंद रॉक मेमोरियल समिति ने इसका निर्माण स्वामी विवेकानंद की 24, 25 और 26 दिसंबर 1892 को ध्यान और ज्ञान प्राप्ति के लिए “श्रीपद पराई” की यात्रा की स्मृति में किया था। विवेकानंद रॉक मेमोरियल देखने के लिए देश-विदेश से हजारों पर्यटक रोज आते हैं। कन्याकुमारी में समुद्र तट से नाव मिलती है। लोग नाव में सवार होकर विवेकानंद रॉक मेमोरियल और संत तिरुवल्लुवर की विशाल प्रतिमा को देखने पहुंचते हैं।

क्यों वायरल हुआ प्रधानमंत्री मोदी का पुराना फोटो?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कन्याकुमारी यात्रा का शेड्यूल जारी होते ही उनका करीब 33 साल पुराना एक फोटो वायरल हो रहा है। पढ़िए क्यों वायरल हो रहा पीएम मोदी का तीन दशक पुराना फोटो…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी