प्रधानमंत्री मोदी आज किसानों को देंगे बड़ी सौगात, पीएम धन-धान्य कृषि योजना का करेंगे शुभारंभ

Published : Oct 11, 2025, 06:44 AM IST
PM Dhan Dhanya Krishi Yojana

सार

PM Dhan Dhanya Krishi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि क्षेत्र के लिए दो बड़ी योजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं। इनमें पहली योजना पीएम धन-धान्य कृषि योजना है। इसके साथ ही मोदी सरकार दलहन में आत्मनिर्भरता मिशन भी शुरू करेगी।

PM Dhan Dhanya Krishi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को किसानों के लिए दो बड़ी योजनाएं की शुरूआत करने वाले हैं, जिन पर कुल 35,440 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें सबसे बड़ी योजना पीएम धन-धान्य कृषि योजना है, जिसकी लागत 24,000 करोड़ रुपये है।

किसानों से बातचीत करेंगे पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, मोदी दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और किसानों से बातचीत भी करेंगे। यह कार्यक्रम सरकार की किसानों की भलाई, कृषि में आत्मनिर्भरता और ग्रामीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पीएम धन-धान्य कृषि योजना का मुख्य उद्देश्य खेती की पैदावार बढ़ाना और टिकाऊ खेती को बढ़ावा देना है। इसके तहत पंचायत और प्रखंड स्तर पर फसल भंडारण की व्यवस्था बेहतर की जाएगी, सिंचाई सुविधाओं में सुधार होगा और 100 जिलों में किसानों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: तालिबान मंत्री ने भारत में बैठकर पाकिस्तान को दी चेतावनी, अफगानों की हिम्मत की परीक्षा मत लो

100 जिलों में किसानों को आसानी से कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा

इस योजना का मकसद खेती की पैदावार बढ़ाना और किसानों को आधुनिक व टिकाऊ खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके तहत गांव और प्रखंड स्तर पर फसल को सुरक्षित रखने के लिए भंडारण की बेहतर व्यवस्था की जाएगी, सिंचाई की सुविधाएं सुधारी जाएंगी और 100 जिलों में किसानों को आसानी से कम और लंबे समय के लिए कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया