
एकतानगर, नर्मदा (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' समारोह में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। और केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली. इस परेड में देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों के जवान शामिल हैं. परेड से पहले पीएम मोदी ने सुरक्षा बल के जवानों को राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा की शपथ दिलाई.पीएम मोदी सरदार पटेल की 147वीं जयंती के मौके पर एकता दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.