PM Modi मन की बात 81-90 Episodes: आदिवासी डांस से लेकर ढोलक कारोबार की परंपरा तक...जब PM Modi ने दुनिया को 'टनल मैन' के बारे में बताया

पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण 30 अप्रैल को है। इस मौके पर Asianethindi बता रहा पीएम ने 1 से लेकर 99 एपिसोड तक किन-किन अहम मुद्दों पर देशवासियों से बात की।

Mann ki Baat All Episodes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 100 एपिसोड इसी महीने 30 अप्रैल को पूरे हो रहे हैं। पीएम मोदी ने अब तक के एपिसोड में जिन-जिन हस्तियों के काम को सराहा है, उनमें से कई को 100वें एपिसोड के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के लिए दिल्ली आमंत्रित किया गया है। बता दें कि PM का 'मन की बात' प्रोग्राम पहली बार 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था। ये हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाता है। आइए जानते हैं 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के 81 से 90वें एपिसोड में पीएम मोदी ने किन लोगों का जिक्र किया और क्या रही बड़ी बातें।

PM मोदी मन की बात, 26 सितंबर 2021 -  81वां एपिसोड

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के 81वें एपिसोड में नदियों और पानी बचाने पर चर्चा की। इस दिन नदी दिवस भी था। इललिए पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में नदियों के महत्व और उनकी स्वच्छता के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि नदी हमारे लिए भौतिक वस्तु नहीं, बल्कि जीवंत इकाई है। तभी तो हम नदियों को मां कहते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में उन स्वतंत्रता सेनानियों को भी देश के सामने लाना है, जिनकी 75 सालों में कोई चर्चा नहीं हुई। पीएम ने कहा कि मेरे उपहारों की नीलामी से मिलने वाला पैसा नमामि गंगे मिशन को दिया जाएगा।

PM मोदी मन की बात, 23 अक्टूबर 2021- 82वां एपिसोड

पीएम मोदी ने 23 अक्टूबर 2021 को मन की बात के 82वें एपिसोड में कोरोना वैक्सीन के डोज की चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा आप सभी को नमस्कार। कोटि-कोटि नमस्कार। मैं आप सभी को कोटि-कोटि नमस्कार इसलिए भी कह रहा हूं क्योंकि 100 करोड़ वैक्सीन डोज के बाद देश नए उत्साह, नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे वैक्सीन कार्यक्रम की सफलता, भारत के सामर्थ्य को दिखाती है। मोदी ने कहा कि मैं जानता था कि हमारे हेल्थकेयर वर्कर्स देशवासियों के टीकाकरण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बाद हमने सफलता हासिल की।

PM मोदी मन की बात, 28 नवंबर 2021- 83वां एपिसोड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 83वें एपिसोड में देशवासियों के भारतीय कला-संस्कृति और इतिहास पर बात की। पीएम ने देशवासियों को संबोधित करते हुए अमृत महोत्सव, वृंदावन धाम की भव्यता और पर्यावरण के मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने भारतीय कला इतिहास को भी याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश के इतिहास को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए और उन महापुरूषों को याद रखना चाहिए जिन्होंने देश के लिए त्याग किया था।

PM मोदी मन की बात, 25 दिसंबर 2021- 84वां एपिसोड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का द्वारा मन की बात के 84वें एपिसोड में ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। इस दिन प्रधानमंत्री ने देश में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के बारे में बताया और कहा कि देश ने 140 करोड़ डोज लगाकर बहुत बड़ा टार्गेट पूरा किया है। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशनल प्रोग्राम सफलतापूर्वक संचालित होने पर हमें गर्व की अनुभूति होती है। पीएम ने 84वें एपिसोड में ग्रीस के बच्चों का वह वीडियो भी दिखाया जिसमें वे वंदेमातरम गा रहे थे।

PM मोदी मन की बात, 30 जनवरी 2022- 85वां एपिसोड

भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को पीएम मोदी ने मन की बात के 85वें एपिसोड में महात्मा गांधी पर चर्चा की। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर भारतीय संस्कृति के विविध रंगों और आध्यात्मिक शक्ति की बात की। उन्होंने 26 जनवरी की परेड में अंतिम बार शामिल चार्जर घोड़े विराट का जिक्र किया। साथ ही पद्म पुरस्कार पाने वाले अमाई महालिंगा नाइक का जिक्र किया जो कि कर्नाटक के किसान हैं। उन्हें टनल मैन भी कहा जाता है। पीएम मोदी ने आदिवासी डांस को पहचान दिलाने वाले अर्जुन सिंह बैगा की बात की। साथ ही मणिपुर की लौरेम्बम बीनो का जिक्र किया, जिन्होंने मणिपुर की लीबा टेक्सटाइल आर्ट को संरक्षित किया।

PM मोदी मन की बात, 27 फरवरी 2022- 86वां एपिसोड

पीएम मोदी ने मन की बात के 86वें एपिसोड में भारतीय मूर्तियों पर खास चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि हजारों वर्षों के इतिहास में देश के कोने-कोने में एक-से-बढ़कर एक मूर्तियां हमेशा बनती रहीं हैं। इनमें श्रद्धा, सामर्थ्य और कौशल सहित विवधताएं थीं। जिन देशों में ये मूर्तियां चोरी करके ले जाई गईं थीं, अब उन्हें भी लगने लगा कि भारत के लोगों की भावनाएं इनके साथ जुड़ी हैं। कई मूर्तियों को भारत से तस्करी कर ले जाया गया और दूसरे देशों में बेचा गया। उन मूर्तियों को वापस लाना हमारी जिम्मेदारी थी। पीएम ने कहा कि 2013 तक केवल 13 मूर्तियों को वापस लाया गया था लेकिन 2014 के बाद भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा जैसे देशों से 200 से अधिक मूर्तियों को वापस लाया है।

PM मोदी मन की बात, 27 मार्च 2022- 87वां एपिसोड

पीएम मोदी ने मन की बात के 87वें एपिसोड में भारतीय प्रोडक्ट्स के निर्यात पर चर्चा की। पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया में भारतीय प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ रही है। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान देशवासियों से लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल बनाने की अपील की। उन्होंने आयुर्वेद से जुड़ी दवाइयों के कई फायदे गिनाए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अभी तक 100 से 200 अरब डॉलर का निर्यात करता था लेकिन अब भारत 400 अरब डॉलर का निर्यात कर रहा है। दुनियाभर में भारतीय चीजों की मांग लगातार बढ़ रही है।

PM मोदी मन की बात, 24 अप्रैल 2022- 88वां एपिसोड

पीएम मोदी ने मन की बात के 88वें एपिसोड में पीएम संग्रहालय पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पीएम संग्रहालय से प्रधानमंत्रियों से जुड़ी रोचक जानकारियां मिल रही हैं। इससे लोगों में इतिहास को लेकर दिलचस्पी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि तकनीकी की ताकत कैसे सामान्य लोगों का जीवन बदल रही है, ये हमें हमारे आस-पास लगातार नजर आ रहा है। कहा कि पिछले कुछ सालों में भीम, यूपीआई तेजी से हमारी अर्थव्यवस्था का हिस्सा बन गया है। पीएम ने कहा कि अब तो छोटे शहरों और गांवों में भी लोग यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। पीएम मोदी ने स्‍वामित्‍व योजना का भी जिक्र किया जिसने ग्रामीणों को आत्‍मनिर्भर बनाकर बड़ा बदलाव किया है।

PM मोदी मन की बात, 29 मई 2022- 89वां एपिसोड

पीएम मोदी ने मन की बात के 89वें एपिसोड में यूपी के अमरोहा में रहने वाले ढोलक कारोबारियों से विशेष बातचीत की। पीएम मोदी ने न सिर्फ उनकी कला का बखान किया बल्कि इस परंपरा को जीवित रखने में उनकी भूमिका को भी सराहा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण लकड़ी हस्तकला एसोसिएशन के अध्यक्ष शक्ति कुमार अग्रवाल के कारखाने से किया गया। ढोलक कारीगरों ने पीएम मोदी से दिल की बात कही और उनको धन्यवाद भी दिया।

PM मोदी मन की बात, 26 जून 2022- 90वां एपिसोड

पीएम मोदी ने मन की बात 90वें एपिसोड में इमरजेंसी की चर्चा की और देश के युवाओं को इमरजेंसी के दिनों की याद दिलाई। पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी लगाकर लोगों के अधिकार छीने गए, दुनिया में तानाशाही का ऐसा उदाहरण मिलना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे, देश के एक ऐसे जन-आंदोलन की चर्चा करना चाहता हूं, जिसका देश के हर नागरिक के जीवन में बहुत महत्व है। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की बात की। पीएम ने स्कूली छात्रों द्वारा सैटेलाइट पर काम करने पर भी चर्चा की।

यह भी पढ़ें

PM Modi मन की बात 1-10 Episodes: स्वच्छ भारत अभियान से लेकर योग की धाक, जब PM ने दुनिया को बताया 'बराक' का अर्थ

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh