प्रगति मैदान में PM मोदी ने लगाई मंत्रिपरिषद की क्लास: केंद्रीय योजनाओं की प्रगति के आधार पर मंत्रियों का बनेगा रिपोर्ट कार्ड, कैबिनेट में फेरबदल जल्द

बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव तो चुनौती है ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में भी बेहतर प्रदर्शन एक मुश्किलों भरा काम है। कर्नाटक चुनाव हारने के बाद बीजेपी मध्य प्रदेश गंवाना नहीं चाहती तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी सरकार को हटाना चाहती है।

PM Modi meeting with Council of ministers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रगति मैदान कन्वेंशन सेंटर में मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की। पीएम मोदी की बैठक में मंत्रियों ने अपने अपने विभाग की रिपोर्ट कार्ड पेश की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मीटिंग को सार्थक बताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मंत्रिपरिषद के साथ एक सार्थक बैठक हुई जहां हमने विभिन्न नीति-संबंधित मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। माना जा रहा है कि मंत्रालयों के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर जल्द मंत्रिपरिषद में फेरबदल संभव है।

मंत्रियों ने विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट सौंपी

Latest Videos

दरअसल, यह मीटिंग आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बुलाई गई थी। मीटिंग में पीएम मोदी के साथ मंत्रियों ने अपने अपने मंत्रालयों की प्रमुख केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन और उसकी प्रगति से अवगत कराया। किन योजनाओं को किस स्तर पर लागू किया गया है। उसकी पहुंच कितने लोगों तक हो सकी है, इसकी ब्रीफिंग मंत्रियों की ओर से पीएम के सामने दी गई।

मानसून सत्र को लेकर भी सरकार सतर्क

संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। सरकार इसके लिए अपना एजेंडा तैयार कर रही है। विपक्ष सरकार को घेरने के लिए यूसीसी का मुद्दा उठा सकता है, इसलिए सरकार पूर्व से ही सावधानी बरतना चाह रही। वह विभिन्न मुद्दों पर खुद को बचाने के साथ महत्वपूर्ण अध्यादेशों को इस सत्र में पास भी कराने की फिराक में है।

लोकसभा के अलावा पांच राज्यों का चुनाव भी सामने

बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव तो चुनौती है ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में भी बेहतर प्रदर्शन एक मुश्किलों भरा काम है। कर्नाटक चुनाव हारने के बाद बीजेपी मध्य प्रदेश गंवाना नहीं चाहती तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी सरकार को हटाना चाहती है। इसी तरह तेलंगाना में बेहतर प्रदर्शन के साथ साथ मिजोरम में भी पैठ जमाना चाहती है। लोकसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

बीजेपी लगातार कर रही मीटिंग

पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीएल संतोष और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की थी। मीटिंग में पार्टी की चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की गई। भाजपा पहली बार 6, 7 और 8 जुलाई को तीन क्षेत्रों- पूर्वी, उत्तरी और दक्षिणी- की क्षेत्रवार बैठकें करेगी।

यह भी पढ़ें:

Land for Job Scam: सीबीआई ने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी सहित 17 को बनाया आरोपी

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी