प्रशांत द्वीप देशों के नेताओं से मिले मोदी, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री ने प्रशांत द्वीप के विकासशील देशों (पीएसआईडीएस) के नेताओं से बहुपक्षीय मुलाकात की है।

न्यूयॉर्क (New York). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) सत्र के इतर प्रशांत द्वीप देशों के नेताओं से बुधवार को यहां मुलाकात की और इन देशों की विकास संबंधी प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाया।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री ने प्रशांत द्वीप के विकासशील देशों (पीएसआईडीएस) के नेताओं से बहुपक्षीय मुलाकात की है। मंत्रालय ने बयान में बताया कि इस बैठक में फिजी, किरिबाती गणराज्य, मार्शल आइलैंड, फेडरेटेड स्टेट्स ऑफ माइक्रोनेशिया, नाउरू गणराज्य, पलाऊ गणराज्य, पापुआ न्यू गिनी, समोआ, सोलोमन आइलैंड, टोंगा, तुवालु और वानुआतु के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों ने भाग लिया।

Latest Videos

उसने बताया कि नेताओं ने सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ने, नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने, आपदा रोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन में शामिल होने, क्षमता निर्माण, भारत-संयुक्त राष्ट्र विकास साझेदारी निधि के तहत परियोजनाओं के क्रियान्वयन और भविष्य में भारत-पीएसआईडीएस सहयोग के लिए खाका तैयार करने समेत कई मामलों पर विचार विमर्श किया गया। बयान में कहा गया, " 'एक्ट ईस्ट नीति' के आगे बढ़ने के साथ ही प्रशांत द्वीप देशों के साथ भारत के संबंध गहरे हुए हैं। इसके परिणामस्वरूप भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग के लिए कार्य उन्मुक्त मंच (एफआईपीआईसी) का गठन किया गया।

मंत्रालय ने बताया कि फिजी (2015) और जयपुर (2016) में एफआईपीआईसी सम्मेलनों के पहले और दूसरे सत्रों में मोदी ने प्रशांत द्वीप देशों के साथ निकट साझेदारी की भारत की इच्छा और उनके विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए निकटता से काम करने की तत्परता व्यक्त की थी।

उसने बताया कि प्रधानमंत्री ने बुधवार की बैठक में जोर दिया कि भारत और पीएसआईडीएस के साझे मूल्य और साझा भविष्य है। उन्होंने असमानता को कम करने के लिए विकास नीतियों के समावेशी एवं सतत होने और लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार एवं सशक्तिकरण में योगदान की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से निपटने के लिए समान रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने विकास और तकनीक में आवश्यक मदद के जरिए विकास लक्ष्यों को हासिल करने के पीएसआईडीएस के प्रयासों का समर्थन किया।

मोदी ने जलवायु परिवर्तन की वास्तविकता को रेखांकित किया और जलवायु परिवर्तन के कई प्रतिकूल प्रभावों को कम करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा की भागीदारी बढ़ाए जाने पर जोर दिया। वैकल्पिक ऊर्जा विकसित करने में अपने अनुभव साझा करने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए मोदी ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि क्षेत्र के कई देश अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हुए है।
उन्होंने अन्य देशों को भी इस पहल से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री ने आपदा रोधी बुनियादी ढांचा गठबंधन (सीडीआरआई) में भी शामिल होने के लिए पीएसआईडीएस के नेताओं को आमंत्रित किया।

मोदी ने विकास परियोजनाओं के लिए एक करोड़ 20 लाख डॉलर आवंटित करने की घोषणा की
बयान में कहा गया, " 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के मूल मंत्र के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने (पीएसआईडीएस देशों में) विकास परियोजनाओं को अमल में लाने एक करोड़ 20 लाख डॉलर (पीएसआईडीएस के हर देश के लिए 10 लाख डॉलर) आवंटित किए जाने की घोषणा की।’’ इसमें कहा गया, ‘‘इसके अलावा 15 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता की घोषणा की गई जो पीएसआईडीएस अपने-अपने देश के हिसाब से सौर, नवीकरणीय ऊर्जा और जलवायु संबंधी परियोजनाओं के लिए ले सकते हैं।’’

बैठक में मोदी ने रखे कई प्रस्ताव
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने इन देशों में क्षमता निर्माण के लिए विकास संबंधी सहायता मुहैया कराने की भी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने साझीदार देशों द्वारा चिह्नित प्राथमिकता के क्षेत्रों में आईटीईसी कार्यक्रम के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित करने और प्रशिक्षण के लिए तकनीकी विशेषज्ञ मुहैया कराने का भी प्रस्ताव रखा। मोदी ने ‘‘मानवता के लिए भारत’’ कार्यक्रम के तहत ‘जयपुर फुट आर्टिफिशियल लिंब फिटमेंट कैम्प’ आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा।

मंत्रालय ने बताया कि मोदी ने लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने के लिए ‘विशिष्ट पर्यटक कार्यक्रम’ की घोषणा की जिसके तहत इन देशों के विशिष्ट लोग भारत की यात्रा कर सकते हैं। बयान में कहा गया, ‘‘उच्च स्तर पर संपर्क बढ़ाना जारी रखने के लिए प्रधानमंत्री ने 2020 में पोर्ट मोरेस्बी में आयोजित होने वाले तीसरे एफआईपीआईसी सम्मेलन के लिए सभी नेताओं को आमंत्रित किया।’’ इसमें बताया गया कि पीएसआईडीएस के नेताओं ने सहयोग एवं संपर्क बढ़ाने के लिए मोदी द्वारा प्रस्तावित पहलों का स्वागत किया और उनकी सरकारों की ओर से पूरे सहयोग का फिर से भरोसा दिलाया।

 

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश