ऑस्कर विनर 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' टीम से मिले पीएम मोदी, कहा- 'इस सिनेमाई प्रतिभा ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा'

Published : Mar 30, 2023, 04:47 PM IST
PM MODI

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्कर विनिंग शॉर्ट डाक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स टीम से मुलाकात की है। पीएम मोदी ने कहा कि इस ब्रिलियंट टीम ने पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है। 

The Elephant Whisperers. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ऑस्कर विनिंग शॉर्ट डाक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whisperers) टीम से मुलाकात की है। पीएम मोदी ने कहा कि इस ब्रिलियंट टीम ने पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है। पीएम मोदी ने कहा कि द एलिफेंट व्हिस्परर्स की सिनेमाई प्रतिभा ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। साथ ही इसकी प्रशंसा भी की है। पीएम ने कहा कि इससे जुड़ी शानदार टीम से मिलने का अवसर मिला। इन्होंने भारत को बहुत गौरवान्वित किया है।

गुनीत मोंगा ने किया धन्यवाद

प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात की फोटो ट्वीट की है और टीम के साथ मुलाकात को शानदार बताया है। इसके जवाब में पीएम मोदी से मिलने वाली गुनीत मोंगा ने भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा है। गुनीत मोंगा ने ट्वीट किया कि हमें आमंत्रित करने और सम्मान देने के लिए आपको बहुत शुक्रिया। आपका यह सपोर्ट हमें नई ऊर्जा देगा और प्रेरित करेगा। हम आगे भी मेक इन इंडिया के तहत प्रभावशाली कंटेंट लेकर आएंगे जो भारत की विविधता और समृ्द्धि को दर्शाने वाला होगा।

 

 

क्या है 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की कहानी

डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस (Kartiki Gonsalves) की शॉर्ट फीचर डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' हाथी के दो बेहसहारा बच्चों रघु और अम्मू के अलावा उन्हें पालने वाले दंपत्ति बेल्ली और बोम्मी की कहानी है। इसमें हाथी के बच्चों और इंसान के बीच प्यार और अटूट संबंध को दिखाया गया है। बता दें कि बोम्मी गंभीर समस्या से जूझ रहे एक हाथी के बच्चे को सलेम से लाए थे। बाद में उन्होंने उसका नाम रघु रखा। रघु को उन्होंने अपने बच्चे की तरह पाला। फिर उस हाथी ने कैसे इस आदिवासी जोड़े की जिंदगी बदल दी, यह पूरी फिल्म इसी पर आधारित है।

यह भी पढ़ें

जिन पर बनी 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' उन्होंने खुद अब तक नहीं देखी फिल्म, बोले- हमने हाथियों को अपने बच्चों की तरह पाला

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...