Video: वोट डालने के बाद भीड़ में दिव्यांग लड़की को देख पहुंचे पीएम मोदी, एसपीजी को भी दी हिदायत

Published : May 07, 2024, 04:01 PM ISTUpdated : May 07, 2024, 11:18 PM IST
PM Modi's NEW prediction: BJP CM will take oath in Odisha on June 10

सार

प्रधानमंत्री मोदी उस लड़की को देखकर उसके पास पहुंच गए। उससे बातें की और इस यादगार पल को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर भी किया।

अहमदाबाद। तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है। मंगलवार के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने बूथ पर वोट डाला। मतदान करने के बाद प्रधानमंत्री बाहर निकले तो बड़ी संख्या में समर्थक वहां खड़े थे। भीड़ में आंखों से दिव्यांग एक लड़की भी खड़ी थी। प्रधानमंत्री मोदी उस लड़की को देखकर उसके पास पहुंच गए। उससे बातें की और इस यादगार पल को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर भी किया। भीड़ के मौजूद लड़की से बातचीत के दौरान लड़की पीएम मोदी का हाथ थामे हुए है जिसे देख एसपीजी वाले हस्तक्षेप करते हैं लेकिन पीएम मोदी ने इशारा करते हुए हिदायत दी कि वह उससे बात कर रहे हैं। चूंकि, वह देख नहीं सकती है इसलिए उसने हाथ थामा हुआ है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

 

 

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपने पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उन्होंने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंड्री स्कूल में बने मतदान केंद्र पर वोट दिया। प्रधानमंत्री के लिए काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे थे। सड़क के दोनों तरफ भारी संख्या में भीड़ खड़ी होकर मोदी-मोदी के नारे लगा रही थी। बूथ से बाहर निकलने के बाद मोदी ने भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया। जाते समय आंखों से दिव्यांग एक लड़की पर उनकी नजर गई। वह भीड़ में खड़ी थी। प्रधानमंत्री चलते हुए उसके पास पहुंचे और प्यार से उससे बात करने लगे। वह मोदी का हाथ पकड़कर बात कर रही थी। इसी बीच एसपीजी ने तेजी से आगे बढ़कर हस्तक्षेप की कोशिश की तो वह उसे हिदायत दिए और फिर उससे बात करने लगे। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मोदी, उस लड़की को आशीर्वाद भी देते हुए दिख रहे हैं।

देश हो रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को हुआ। तीसरे चरण में गुजरात के अहमदाबाद सहित कई दर्जन महत्वपूर्ण सीटों पर चुनाव हुए।

यह भी पढ़ें:

हरियाणा में बीजेपी सरकार पर संकट गहराया, 3 निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया समर्थन

PREV

Recommended Stories

शिपिंग, हेल्थ, डिफेंस, उर्वरक.. पुतिन-मोदी के बीच हुए 7 बड़े समझौते
मोदी-पुतिन की मीटिंग पर क्यों खुश है चीन? जानें अमेरिका को लेकर क्या कहा