Video: वोट डालने के बाद भीड़ में दिव्यांग लड़की को देख पहुंचे पीएम मोदी, एसपीजी को भी दी हिदायत

प्रधानमंत्री मोदी उस लड़की को देखकर उसके पास पहुंच गए। उससे बातें की और इस यादगार पल को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर भी किया।

अहमदाबाद। तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है। मंगलवार के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने बूथ पर वोट डाला। मतदान करने के बाद प्रधानमंत्री बाहर निकले तो बड़ी संख्या में समर्थक वहां खड़े थे। भीड़ में आंखों से दिव्यांग एक लड़की भी खड़ी थी। प्रधानमंत्री मोदी उस लड़की को देखकर उसके पास पहुंच गए। उससे बातें की और इस यादगार पल को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर भी किया। भीड़ के मौजूद लड़की से बातचीत के दौरान लड़की पीएम मोदी का हाथ थामे हुए है जिसे देख एसपीजी वाले हस्तक्षेप करते हैं लेकिन पीएम मोदी ने इशारा करते हुए हिदायत दी कि वह उससे बात कर रहे हैं। चूंकि, वह देख नहीं सकती है इसलिए उसने हाथ थामा हुआ है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

 

Latest Videos

 

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपने पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उन्होंने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंड्री स्कूल में बने मतदान केंद्र पर वोट दिया। प्रधानमंत्री के लिए काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे थे। सड़क के दोनों तरफ भारी संख्या में भीड़ खड़ी होकर मोदी-मोदी के नारे लगा रही थी। बूथ से बाहर निकलने के बाद मोदी ने भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया। जाते समय आंखों से दिव्यांग एक लड़की पर उनकी नजर गई। वह भीड़ में खड़ी थी। प्रधानमंत्री चलते हुए उसके पास पहुंचे और प्यार से उससे बात करने लगे। वह मोदी का हाथ पकड़कर बात कर रही थी। इसी बीच एसपीजी ने तेजी से आगे बढ़कर हस्तक्षेप की कोशिश की तो वह उसे हिदायत दिए और फिर उससे बात करने लगे। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मोदी, उस लड़की को आशीर्वाद भी देते हुए दिख रहे हैं।

देश हो रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को हुआ। तीसरे चरण में गुजरात के अहमदाबाद सहित कई दर्जन महत्वपूर्ण सीटों पर चुनाव हुए।

यह भी पढ़ें:

हरियाणा में बीजेपी सरकार पर संकट गहराया, 3 निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया समर्थन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आज जमीन पर दस्तक दे सकता है चक्रवात फेंगल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में स्कूल बंद
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल