लालू यादव बोले- मुसलमानों को मिलना चाहिए रिजर्वेशन, BJP ने कहा- सच साबित हो रही आशंका

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए। इसपर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आशंका सच साबित हो रही है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है। इस बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रिजर्वेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए।

लालू यादव से मीडिया कर्मियों ने पूछा- भाजपा कह रही है कि विपक्ष के लोग ओबीसी का आरक्षण कम कर मुस्लिमों को देने की बात कर रहे हैं। इसपर लालू यादव ने कहा, "रिजर्वेशन तो मिलना ही चाहिए मुसलमानों को पूरा।"

 

 

इंडी गठबंधन के चिराग के बाहर निकला मुस्लिम आरक्षण का जिन्न

राज्यसभा सांसद और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने लालू यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, "भाजपा और प्रधानमंत्री जिन आशंकाओं को व्यक्त कर रहे थे वो अब पूरी तरह से सच साबित होती दिख रही है। मुस्लिम आरक्षण का जिन्न इंडी गठबंधन के चिराग के बाहर निकलकर दक्षिण से लेकर गंगा के मैदान तक पहुंचकर पूरे विकराल रूप में भारत के आकाश पर दिख रहा है। लालू यादव ने जो बयान दिया है उसमें गौर करने लायक यह है कि जब मुस्लिम आरक्षण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा हां मिलना चाहिए पूरा का पूरा। यही पूरा का पूरा मुस्लिम समाज को आरक्षण मिलना चाहिए तो ये साफ हो गया कि एससी, एसटी और ओबीसी का हिस्सा मारकर वो मुस्लिम समाज को आरक्षण देना चाहते हैं ये हमारी आशंका सत्य साबित हो रही है।"

यह भी पढ़ें- 'हम नहीं मुसलमान विरोधी, धर्म के आधार पर नहीं हो सकती आरक्षण की व्यवस्था': नरेंद्र मोदी

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "एक और बात साबित हो गई कि अब RJD के MY समीकरण में M प्रमुख हो गया और Y दूसरे स्थान पर आ गया। M का अर्थ मुस्लिम और Y का अर्थ यादव माना जाता था। इसका अर्थ हो गया कि अब मुस्लिम प्राथमिक और यादव दोयम दर्जे का हो गया। संविधान किसके आने से खतरे में होगा। बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था कि देश की आत्मा संविधान होगी। इसे बदला नहीं जाएगा। कांग्रेस की सरकार में संविधान बदला गया। अब लालू यादव का बयान और इससे पहले कांग्रेस के बयान जो हैं ये संविधान का मूल आधार बदलना चाहते हैं। संविधान के मूल ढांचे में है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता।"

यह भी पढ़ें- प्रज्वल रवन्ना केस में पीएम मोदी ने कहा- दोषी को प्रदेश छोड़कर कैसे जाने दी कर्नाटक सरकार, आरोपी को मिलनी चाहिए कड़ी सजा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD