सार

पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि प्रज्वल रेवन्ना केस में जहां का भी मामला है वहां की सरकार सीधे तौर पर दोषी है। कर्नाटक सरकार ने इस केस को अब तक दबाए रखा। दोषी को विदेश भागने दिया। जहां तक मोदी सरकार की बात है तो आरोपी को सजा दिलानी चाहिए।

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का Times Now पर लिए गए इंटरव्यू के कुछ अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इंटरव्यू में पीएम मोदी से खास बातचीत दिखाई गई है। देश में इन दिनों कर्नाटक सरकार में सांसद रहे प्रज्जवल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल के वीडियो रिलीज होने का मुद्दा छाया हुआ है। इस इंटरव्यू में पत्रकार ने पीएम मोदी से प्रज्जवल रेवन्ना केस को लेकर सवाल उठाए जिसे लेकर उन्होंने अपना मत रखा।

पीएम बोले- जिस प्रदेश में ऐसी घटना हुई प्रथम दोषी वहां की सरकार
पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह की घृणित घटना जहां कहीं भी हुई हो उसके लिए प्रथम दोषी तो उस प्रदेश की सरकार होती है। चाहे बंगाल में हुई तो बंगाल की सरकार, गुजरात में हुई हो तो गुजरात की सरकार, कर्नाटक में हुई हो तो कर्नाटक की सरकार ऐसी घटना के लिए प्रथम दोषी होगी। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को मेनटेन करके रखे। प्रदेश में किसी भी तरह से क्राइम को कंट्रोल करे। 

पढ़ें Lok Sabha Election 2024: गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी ने डाला वोट, बूथ के बाहर जनता से की ये अपील

भाजपा सरकार का मत स्पष्ट, ऐसे दोषी को बख्शना नहीं चाहिए
पीएम मोदी ने कहा कि जहां तक भाजपा की बात आती है तो ऐसे दोषियों को बख्शना नहीं नहीं चाहिए। उन्हें कहीं से भी भारत वापस लाकर सजा दिलानी चाहिए। महिलाओं के साथ ऐसी हरकत करने वाला किसी भी पार्टी समाज का हो उसके खिलाफ सख्त कानून के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।

पीएम बोले, रेवन्ना मामला कर्नाटक सरकार का राजनीतिक खेल 
पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने प्रज्जवल रेवन्ना मामले को दबाकर रखा था। इस पुराने मामले का राजनीतिक लाभ लेने के लिए उन्होंने बाद में ये वीडियो लीक किया। रेवन्ना के प्रदेश से भाग जाने के बाद सरकार ने सारा काम किया। एयरपोर्ट पर रेवन्ना को रोकने के लिए कोई सुरक्षा भी नहीं लगाई गई। सरकार ने इसका मतलब सरकार ये चाहती थी कि रेवन्ना भाग जाएं तो वह अपना राजनीति का गंदा खेल खेले।

देखें वीडियो