दिवाली तक PM Modi का व्यस्त शेड्यूल: कल करेंगे DefExpo22 से दौरे की शुरूआत, हजारों करोड़ की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में 19 व 20 अक्टूबर को रहेंगे। गुजरात यात्रा में वह करीब 15,670 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बुधवार को वह पांच प्रोग्राम्स में हिस्सा लेंगे।

PM Modi jam schedule till Diwali: गुजरात दौरे पर जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिवाली तक बेहद टाइट शेड्यूल है। दिवाली तक वह विभिन्न राज्यों के धुंआधार दौरे पर रहेंगे। त्योहारी सीजन में भी वह देश को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। पीएम के इस व्यस्ततम कार्यक्रमों में रक्षा से लेकर कूटनीति तक कई क्षेत्र कवर होंगे। वह शिक्षा से पर्यावरण तक, आध्यात्मिक विरासत से खेल तक, सड़कों से लेकर रोपवे तक,मंदिर के जीर्णोद्धार से लेकर पर्यटन तक,लाइट हाउस से LiFE तक, बुनियादी ढांचे से लेकर उद्योगों तक के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बुधवार को गांधीनगर में डिफेंसएक्स 2022 का करेंगे उद्घाटन

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में 19 व 20 अक्टूबर को रहेंगे। गुजरात यात्रा में वह करीब 15,670 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बुधवार को वह पांच प्रोग्राम्स में हिस्सा लेंगे। वह महात्मा मंदिर, गांधीनगर में DefExpo22 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अदलज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे। वह जूनागढ़ में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे तो राजकोट में इंडिया अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव 2022 का उद्घाटन करने के साथ यहां कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। पीएम बुधवार को नवीन निर्माण प्रथाओं की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।

गुजरात में पीएम का दूसरे दिन का कार्यक्रम: पीएम मोदी गुरुवार 20 तारीख को मिशन लाइफ का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में शिरकत करने के बाद वह व्यारा में विभिन्न प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे।

दिवाली तक पीएम मोदी का यह है कार्यक्रम

21 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सुबह-सुबह पीएम केदारनाथ और बद्रीनाथ के आध्यात्मिक स्थलों का दौरा करेंगे। यहां वह लगभग 3500 करोड़ रुपये की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी, श्री केदारनाथ मंदिर के साथ-साथ श्री बद्रीनाथ मंदिर में भी दर्शन और पूजा करेंगे। केदारनाथ और बद्रीनाथ में विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी वह करेंगे।

22 अक्टूबर: शनिवार को वह उत्तराखंड से लौटेंगे। फिर उसी दिन वह मध्य प्रदेश के एक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। पीएम मोदी, मध्य प्रदेश के सतना में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) लाभार्थियों के गृह प्रवेश समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लेंगे। इसके अलावा वह यूथ के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

23 अक्टूबर: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी दौरे पर होंगे। पीएम मोदी रामलला विराजमान की पूजा करेंगे और दर्शन करेंगे। अयोध्या में वह राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे। वह भगवान श्री राम के राज्य-अभिषेक में भी शामिल होंगे। प्रधान मंत्री सरयू जी के नए घाट पर शानदार आरती भी देखेंगे। इसके बाद भव्य दीपोत्सव समारोह में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली दंगों के आरोपी जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

पीएम मोदी करेंगे DefExpo 2022 का उद्घाटन, गुजरात में 15,670 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का भी करेंगे शुभारंभ

अमेरिकी अखबार में मोदी सरकार व ज्यूडिशरी के खिलाफ विज्ञापन से हंगामा, भारत में निवेश करने वालों को भड़काया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts