पीएम नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को किया फोन, मजाक उड़ाने की घटना पर जताया दुख, कही ये बातें

Published : Dec 20, 2023, 10:55 AM ISTUpdated : Dec 20, 2023, 11:00 AM IST
Jadgeep Dhankhar

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jadgeep Dhankhar) को फोन कर टीएमसी सांसद द्वारा मजाक उड़ाए जाने पर दुख व्यक्त किया है। पीएम ने कहा कि वह पिछले बीस वर्षों से इस तरह के अपमान सह रहे हैं।

नई दिल्ली। टीएमसी सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jadgeep Dhankhar) का मजाक उड़ाए जाने का मामला तूल पकड़े हुए है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फोन किया। उन्होंने संसद परिसर में हुई इस घटना पर निराशा व्यक्त की।

दरअसल, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को संसद की सीढ़ियों पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान धनखड़ की मिमिक्री की थी। वह जब जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ा रहे थे तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनका वीडियो बना रहे थे। जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में इस घटना पर दुख जताया था।

नरेंद्र मोदी ने संसद में हुई घटना पर जताया दुख

जगदीप धनखड़ ने एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी द्वारा किए गए फोन कॉल की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे फोन किया। उन्होंने कल संसद परिसर में कुछ सांसदों द्वारा की गई घटना पर दुख व्यक्त किया। पीएम ने कहा कि वह पिछले बीस वर्षों से इस तरह के अपमान सह रहे हैं। उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद पर मौजूद व्यक्ति के खिलाफ संसद में ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।"

इसके जवाब में उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि ऐसी घटनाएं उन्हें अपना कर्तव्य निभाने से नहीं रोकेंगी। उन्होंने पोस्ट किया, "मैं उनसे कहा, श्रीमान प्रधानमंत्री कुछ लोगों की हरकतें मुझे अपना कर्तव्य निभाने और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों को बनाए रखने से नहीं रोकेंगी। मैं अपने दिल की गहराई से उन मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हूं। कोई भी अपमान मुझे अपना रास्ता बदलने पर मजबूर नहीं कर सकता।"

 

 

कल्याण बनर्जी ने की थी धनखड़ की नकल

मंगलवार को विपक्षी दलों के सांसद निलंबन के खिलाफ संसद की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान कल्याण बनर्जी ने धनखड़ की नकल की थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनका वीडियो बनाते दिखे थे। बाद में धनखड़ ने राज्यसभा में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी किसान और जाट पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाया गया है। इससे वह व्यक्तिगत रूप से आहत हुए हैं।

यह भी पढ़ें- सांसदों के सस्पेंशन के बीच उप राष्ट्रपति की मिमिक्री का वीडियो वायरल, सभापति जगदीप धनखड़ बोले-यह उनका अपमान

राज्यसभा में कांग्रेस सदस्य पी. चिदंबरम को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा, "कल्पना कीजिए कि मेरे दिल पर क्या बीत रही होगी जब आपके वरिष्ठ नेता एक संसद सदस्य द्वारा सभापति का मजाक उड़ाते हुए वीडियोग्राफी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- Parliament से 141 सांसद हुए सस्पेंड, जानिए अब विपक्ष में कितने सांसद बचे?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO का PSLV-C62 मिशन सफल
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट