सार
देश में लोकसभा की 543 सीटें हैं। इसमें 21 सीटें फिलहाल खाली हैं। लोकसभा की मौजूदा ताकत 522 सांसदों की है।
Parliament Winter session: संसद का शीतकालीन सत्र अब समापन की ओर है। सत्र में केवल तीन दिन बचे हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का अंतिम पूर्ण सत्र है। यह सत्र विपक्षी सांसदों के लिए सबसे भारी रहा। अबतक इस सत्र में 141 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं। अगले साल मई के पहले लोकसभा चुनाव होने हैं।
संसद में विपक्ष के कितने सांसद बचे?
देश में लोकसभा की 543 सीटें हैं। इसमें 21 सीटें फिलहाल खाली हैं। लोकसभा की मौजूदा ताकत 522 सांसदों की है। इन 522 सांसदों में बीजेपी व उसके सहयोगी दलों की संख्या 323 है। लोकसभा में विपक्ष के 142 सांसद हैं। इसमें से 67 प्रतिशत को सस्पेंड कर दिया गया है। अब केवल 47 विपक्षी सांसद ही निचले सदन में बचे हुए हैं।लोकसभा से 95 लोकसभा सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। सोमवार को 33 लोकसभा सांसद तो मंगलवार को 49 लोकसभा सांसदों को सस्पेंड किया गया जबकि बीते हफ्ते 13 सांसदों को निलंबित किया।
100 से भी कम विपक्ष के सांसद बचे
इसी तरह राज्यसभा में विपक्ष के पास 100 से भी कम सांसद बचे हैं जो सत्तापक्ष के विरोध में हैं। विपक्ष के कई सांसद जिसमें आंध्र की वाईएसआर कांग्रेस है या बीजे जनता दल जैसे संगठन, वह बीजेपी के समर्थन में सदन में हैं। दरअसल, राज्यसभा में 250 सांसद हैं। कुछ सीटें खाली हैं। वर्तमान में 238 सांसद हैं जिसमें 93 अकेले बीजेपी के राज्यसभा सदस्य हैं। विपक्ष के सदस्यों में 46 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं। ऐसे में अब 100 से कम विपक्षी सांसद बचे हुए हैं।
मंगलवार को बाहर किए गए चेहरों में ये सांसद
मंगलवार को भी कई सांसदों का निलंबन हुआ। इसमें कांग्रेस नेता शशि थरूर, कार्ति चिदंबरम, एनसीपी की सुप्रिया सुले, सपा की डिंपल यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला शामिल हैं। शशि थरूर ने कहा कि संसद में चल रहा निलंबन, संसदीय लोकतंत्र के साथ विश्वासघात है। सोमवार को लोकसभा से 33 के आसपास सांसदों को सस्पेंड किया गया था। इसके पहले बीते हफ्ते 13 सांसदों को निलंबित किया गया था।
यह भी पढ़ें:
मल्लिकार्जुन खड़गे को INDIA गठबंधन में प्रधानमंत्री का चेहरा बनाने का प्रस्ताव लेकिन…