मैं और मेरी मां वीडियो स्टोरी में पीएम मोदी ने बयां की भावुक करने वाली कहानी, ऑफिशियल वेबसाइट में एक सेक्शन मां हीराबा को समर्पित

Published : Mar 11, 2023, 06:38 PM ISTUpdated : Mar 11, 2023, 06:52 PM IST
Heeraben Modi

सार

ये चंद स्मृतियां मेरे और आपके बीच का अब नया पुल हैं मां। तुमसे मिलने का ये नया सेतु है मां, अब इसी पर टहला करूंगा।

PM Modi official website section for Mother Heeraben: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट का एक सेक्शन अपनी मां हीराबेन मोदी को समर्पित किया है। इस सेक्शन में प्रधानमंत्री मोदी की मां से जुड़ी यादें, फोटोज, बातें सहित वीडियो इत्यादि को अपलोड किया गया है। इस माइक्रोसाइट में चार अलग-अलग सेक्शन बनाए गए हैं जिसमें नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी की पब्लिक लाइफ, देश की यादों में हीराबा, हीराबा के निधन पर दुनियाभर के नेताओं के शोकसंदेश और मातृत्व को सेलिब्रेट करने के लिए टेम्पलेट दिया गया है। हीराबेन मोदी का निधन 30 दिसंबर को हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को श्रद्धांजलि देते हुए यह माइक्रोसाइट लांच किया गया है।

https://www.narendramodi.in/mother/homevideo 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर उनकी मां के निधन तक की कहानी

पीएम मोदी की ऑफिशियल वेबसाइट की माइक्रोसाइट जिसमें उनकी मां हीराबा के लिए सेक्शन बनाया गया है, उसमें मैं और मां नाम से एक वीडियो स्टोरी है। इस वीडियो स्टोरी के पीएम नरेंद्र मोदी की बातों को शब्दों में पिरोया गया है। इसमें उन्होंने अपनी मां के लिए दिल की बातों को खूबसूरत तरीके से पेश किया गया है। वीडियो के आखिर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा..‘पूज्य मां, आज आप नहीं रहे, फिर भी आपके दिए संस्कार मेरे मनो-मस्तिष्क पर आपके दो हाथों की तरह फैले हैं, जो मुझे शक्ति, शिक्षा देते हैं। नमन करना, माथे पर तिलक लगाना, मिठाई खिलाना, हाथ थामना, दीया जलाना, चरणस्पर्श करके मेरी अंगुलियों के छोर से आपकी ऊर्जा का मेरी नस-नस तक पहुंचना, ये चंद स्मृतियां मेरे और आपके बीच का अब नया पुल हैं मां। तुमसे मिलने का ये नया सेतु है मां, अब इसी पर टहला करूंगा। जब कभी जीवन में संघर्ष या हर्ष मिले, आगे कहीं भी रहूंगा, आपकी कमी हमेशा रहेगी।’

माइक्रोसाइट में मां के नाम पीएम का ब्लॉग भी शामिल

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मां हीराबेन के जीवन के 100वां वर्ष शुरू होने के मौके पर अपनी वेबसाइट पर एक ब्लॉग भी लिखा था। इस ब्लॉग में प्रधानमंत्री ने अपनी मां से जुड़ी बातें, उनकी प्रेरणा और अपने पिता को याद किया था।

यह भी पढ़ें:

सानिया मिर्जा ने बोला पीएम मोदी को थैंक्स: प्रधानमंत्री ने टेनिस स्टार को लेटर भेजकर की सराहना, बोले-चैंपियन सानिया यकीन नहीं होता कि…

100 नहीं 290 करोड़ रुपये से अधिक रिश्वत का हुआ है लेन देन...ED ने कोर्ट में किया है दावा, 7 लोगों के साथ मनीष सिसोदिया का कराएगी ‘सच से सामना’

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?